जम्मू कश्मीर: कश्मीरी मुस्लिमों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की नायाब मिसाल पेश की है और एक कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार में मदद की है। एक कश्मीरी पंडित, जिन्हें लोग प्यार से काका कहते थे, उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुस्लिमों की मदद से उनके पैतृक स्थान पर किया गया। इस दौरान कश्मीरी मुस्लिमों ने दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था की और उन्हें कंधा दिया। कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार गांदरबल जिले के तुलमुल्ला इलाके में उनके पैतृक स्थान पर किया गया।
क्या है पूरा मामला?
कश्मीर में सदियों पुराने सांप्रदायिक सौहार्द को प्रदर्शित करते हुए, मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुल्ला गांव के मुस्लिम निवासियों ने एक कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार करने में मदद की, जिसकी शनिवार को मौत हो गई थी। 65 साल के बंसी लाल उन कुछ परिवारों में से थे जिनका समुदाय इस क्षेत्र में रहता है। कश्मीरी पंडित के रिश्तेदारों ने कहा कि क्षेत्र में भाईचारा अभी भी बरकरार है।
मृतक के रिश्तेदार ने क्षेत्र के मुसलमानों और नागरिक समाज तुलामुल्ला को धन्यवाद दिया और कहा कि कश्मीर सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे का सबसे अच्छा उदाहरण है और पंडित और मुसलमान एक महान और मजबूत बंधन साझा करते हैं जो दशकों से यहां हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा, वह अपने जन्म के बाद से यहीं हमारे बीच रह रहे हैं। हम एक दूसरे के साथ रहे हैं और सब कुछ एक साथ किया है, वह हम में से एक था। हमने उन्हें कभी कश्मीरी पंडित नहीं समझा। एक अन्य स्थानीय ने कहा, मृतक एक महान व्यक्ति थे जो त्योहारों के मौके पर और जब भी मुस्लिम समुदाय में किसी का निधन होता था तो मुसलमानों से मिलने जाते थे। वह पूरी संस्कृति का एक अभिन्न अंग थे और अब भी हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके धार्मिक संस्कारों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार सुनिश्चित करके एहसान का बदला चुकाएं।
ये भी पढ़ें:
सांप काट ले तो सबसे पहले क्या करें?
बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ी खबर, WFI मामले में गृहमंत्री अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात