जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकवादी घुसपैठ करते रहते हैं। ऐसे में सेना के जवानों ने कई आतंकवादियों को मार भी गिराया है लेकिन उनके हौंसले दिन प्रति दिन फिर से बुलंद होते जा रहे हैं। एक बार फिर से भारतीय सेना ने पुंछ में घुसपैठियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी योजना को विफल कर दिया है। इस ऑपरेशन में सेना के जवानों ने एक कट्टर आतंकवादी को भी मार गिराया है। जबकि एक अन्य आतंकवादी को गोली लगी है। मारे गए आतंकी की पहचान मुनीर हुसैन निवासी बाग्यलादरा पुंछ के रूप में हुई है।
मार गिराया गया एक आतंकवादी
मुनीर हुसैन हिज्बुल मुजाहिदीन का डिवीजन कमांडर था। इससे पहले सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रह चुका है। 1993 में वह पीओके गया था। जिसके बाद 1996 में वापस आया और 1998 में फिर से वह पीओके चला गया। मुनीर हुसैन मौलाना दाऊद कश्मीर (टीयूजे) का करीबी सहयोगी था। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के अनुसार, इस्लामाबाद में हिज्बुल मुजाहिद्दीन समूह की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें मुनिर ने भाग लिया था। बैठक का एजेंडा राजौरी और पुंछ इलाकों में आतंकवाद को फिर से बढ़ावा देना था।
Image Source : IndiaTVआतंकवादी की पहचान इस दस्तावेज से की गई।
सीमा पार से आतंकियों को भेज रहा पाकिस्तान
मुनीर हुसैन को उसके बॉडीगार्ड्स के साथ राजौरी पुंछ/पीर पंजाल के दक्षिण में हिज्बुल मुजाहिद्दीन समूह को फिर से खड़ा करने के एजेंडे के साथ भेजा गया था। जिसका नेतृत्व मुनीर ही करने वाला था। गौरतलब है कि, पाकिस्तान 15 अगस्त के पहले बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है। इसके लिए पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में पुराने आतंकी दिग्गजों को भेजने की कोशिश की जा रही है। ताकि एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा सके।
ये भी पढ़ें:
'मैंने अपनी जिंदगी में एक प्लॉट, फ्लैट, सोना नहीं खरीदा, क्या वो मुझसे बड़े फकीर होंगे?', राजस्थान के CM गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना
चंद्रयान 3 है सही सलामत, इसरो के अध्यक्ष ने कहा- 'सैटेलाइट अच्छे से कर रहा काम'