A
Hindi News जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में हुआ भयानक सड़क हादसा, 4 की हुई मौत और 3 की हालत गंभीर; LG मनोज सिन्हा ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में हुआ भयानक सड़क हादसा, 4 की हुई मौत और 3 की हालत गंभीर; LG मनोज सिन्हा ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक सड़क दुर्घटना में 4 पंजाबी लोगों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कुलगाम में एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और तीन की हालत गंभीर - India TV Hindi कुलगाम में एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और तीन की हालत गंभीर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम से एक बेहद बुरी और दुखद खबर सामने आई है। कुलगाम में सड़क से वाहन फिसलने की वजह से 4 पंजाब निवासियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कुलगाम जिले के निपोरा इलाके की है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

पंजाब के मोगा से थे सभी पर्यटक 

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के चार निवासियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड से श्रीनगर जा रहा एक वाहन निपोरा इलाके में ग्रिड स्टेशन के पास सड़क से फिसल गया। उन्होंने कहा कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे और सभी पंजाब के मोगा जिले से थे। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज कुलगाम में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है, जिसमें पंजाब के चार निवासियों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा,"आज कुलगाम में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियों की हानि के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मैंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।"

Report- Jahangir Mallick

ये भी पढ़ें- बालाघाट में फिजिकल टेस्ट के दौरान परीक्षार्थी की हुई मौत, मचा हड़कंप
NEET परीक्षा को कितनी बार दे सकते हैं?