J&K Assembly Elections Phase 1 Live: जम्मू कश्मीर में 59 फीसदी हुआ मतदान; देखें तस्वीरें और VIDEO
J&K Assembly Elections Phase 1 Live: जम्मू कश्मीर में आज 7 जिलों की कुल 24 सीटों पर 219 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।
जम्मू कश्मीर में बीते 10 सालों में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आज पहले चरण के तहत कुल 7 जिलों में मतदान हुआ। जम्मू क्षेत्र के 3 जिलों और कश्मीर घाटी के 4 जिलों में कुल 24 सीटों पर 90 निर्दलीयों सहित 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। आज जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।
आइए, जानते हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग से जुड़े जरूरी अपडेट्स के बारे में:
Live updates : J&K Assembly Elections Phase 1 Live
- September 18, 2024 9:16 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू कश्मीर में 59 प्रतिशत मतदान
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान
- September 18, 2024 5:51 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari
शाम 5 बजे तक हुआ 58.19% मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान हुआ।
- September 18, 2024 4:11 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari
पहले चरण के चुनाव पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, "पीडीपी दक्षिण कश्मीर में नंबर एक पार्टी के रूप में उभरेगी।"
- September 18, 2024 4:08 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari
इल्तिजा मुफ्ती ने वोटिंग पर जताई खुशी
अनंतनागम में बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "मुझे खुशी है कि लोग यहां अपना वोट डालने आए हैं। मैं सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर रही हूं और युवा और बुजुर्ग सभी वोट डालने के लिए बाहर आए हैं। दिल्ली को इस जनादेश का सम्मान करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह एक स्वतंत्र और निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव हो... हमें जानकारी है कि दूसरी पार्टी गड़बड़ी करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उन दावों की अभी पुष्टि होनी है, लेकिन हमें एनसी के खिलाफ शिकायत है कि वे लोगों के साथ कैसे दुर्व्यवहार कर रहे हैं... इंजीनियर राशिद को रिहा किया जाना चाहिए।"
- September 18, 2024 3:58 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
जम्मू-कश्मीर में बंपर मतदान, अब तक करीब 51% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज बंपर वोटिंग हुई है। अब तक करीब 51 फीसदी वोट डाले गए हैं। अनंतनाग हो या डोडा, किश्तवाड़ हो या शोपियां हर जगह वोटरों को लंबी तादाद देखने को मिल रही है। सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं और वोट डाल रहे हैं। अभी भी करीब 2 घंटे की वोटिंग बची हुई है।
- September 18, 2024 2:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
जम्मू कश्मीर में 01 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 01 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोपहर 01 बजे तक अनंतनाग में 27.40 फीसदी, अनंतनाग वेस्ट में 32.07 फीसदी, बनिहाल में 49 फीसदी, भादेरवाह में 48.37 फीसदी, डीएच पोरा में 43.66 फीसदी, देवसार में 36.78 फीसदी, डोडा में 50.34 फीसदी, डोडा वेस्ट में 54.80 फीसदी, डुरू में 41.30 फीसदी, इंदरवाल में 60.01 फीसदी, किश्तवाड़ में 54.36 फीसदी, कोकेरनाग (एसटी) में 41 फीसदी, कुलगाम में 39.75 फीसदी, पैडर-नागसेनी में 56.48 फीसदी, पहलगाम में 47.68 फीसदी, पंपोर में 28.88 फीसदी, पुलवामा में 32.55 फीसदी, राजपोरा में 31.04 फीसदी, रामबन में 50.56 फीसदी, शानगुस-अनंतनाग ईस्ट में 36.73 फीसदी, शोपियां में 40.45 फीसदी, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा में 39.20 फीसदी, त्राल में 26.75 फीसदी और जैनापोरा में 37.11 फीसदी मतदान हुआ है।
- September 18, 2024 2:33 PM (IST) Posted by Subhash Kumar
जनता विकास और शांति चाहती है- पुष्कर धामी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं। यह ऐतिहासिक है। धामी ने कहा कि जनता विकास और शांति चाहती है, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है, आतंकवाद कम हुआ है, पर्यटन बढ़ा है।
- September 18, 2024 1:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
'हम अच्छे बहुमत से सरकार बनाएंगे'
बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन ने मतदान केंद्र संख्या 49 पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, 'माहौल बहुत सकारात्मक है। जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में देखना चाहती है। लोगों में खुशी है। उम्मीद है कि हम अच्छे बहुमत से सरकार बनाएंगे।'
- September 18, 2024 11:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जम्मू कश्मीर में 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक अनंतनाग में 16.90 फीसदी, अनंतनाग वेस्ट में 21.26 फीसदी, बनिहाल में 30 फीसदी, भादेरवाह में 30.38 फीसदी, डीएच पोरा में 27.74 फीसदी, देवसार में 24.32 फीसदी, डोडा में 31.96 फीसदी, डोडा वेस्ट में 35.08 फीसदी, डुरू में 26.97 फीसदी, इंदरवाल में 40.36 फीसदी, किश्तवाड़ में 26.38 फीसदी, कोकेरनाग (एसटी) में 29 फीसदी, कुलगाम में 26 फीसदी, पैडर-नागसेनी में 32.15 फीसदी, पहलगाम में 31.62 फीसदी, पंपोर में 19.60 फीसदी, पुलवामा में 23.09 फीसदी, राजपोरा में 21.17 फीसदी, रामबन में 32.85 फीसदी, शानगुस-अनंतनाग ईस्ट में 25.09 फीसदी, शोपियां में 27 फीसदी, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा में 27.60 फीसदी, त्राल में 17.50 फीसदी और जैनापोरा में 25 फीसदी मतदान हुआ है। (रिपोर्ट: मंजूर मीर)
- September 18, 2024 11:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
'अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें'
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से बुधवार को बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। सिन्हा ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा,'आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हैं। जिनके विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है मैं वहां के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें। मैं खासतौर पर युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।'
- September 18, 2024 10:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
'मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है'
जम्मू-कश्मीर में डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने कहा, 'माहौल अच्छा है। मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें।'
- September 18, 2024 9:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
9 बजे तक हुई 11.11 फीसदी वोटिंग
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ है। अनंतनाग में 10.26 फीसदी, डोडा में 12.90 फीसदी, किश्तवाड़ में 14.83 फीसदी, कुलगाम में 10.77 फीसदी, पुलवामा में 9.18 फीसदी, रामबन में 11.91 फीसदी और शोपियां में 11.44 फीसदी मतदान हुआ है।
- September 18, 2024 9:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
'जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है'
जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी। भाजपा की जीत निश्चित है।'
- September 18, 2024 9:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डाला।
- September 18, 2024 8:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
'6 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बंद है'
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम सीट से CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा, 'मेरी तरफ से मतदाताओं से अपील है कि वोट करें, अमन कायम रखें। ये चुनाव अभूतपूर्व परिस्थितियों में हो रहे हैं। 6 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बंद है। हम अमन और गरिमापूर्ण जीवन चाहते हैं।'
- September 18, 2024 8:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
NC उम्मीदवार ने कहा, लोगों में खुशी है
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, '10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों में खुशी है। ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के खिलाफ लोगों का रोष है।'
- September 18, 2024 8:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, बहुत खुशी हो रही है
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, 'बहुत खुशी हो रही है। इस बार विकास को वोट करना है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर निकलें और मतदान करें ताकि यहां विकास हो।'
- September 18, 2024 7:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मतदान शुरू होते ही कतारों में लगे मतदाता
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो कुलगाम के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।
- September 18, 2024 7:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
शाह ने की बढ़-चढ़कर मतदान की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर X पर पोस्ट करते हुए लिखा: "आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो। पहले मतदान, फिर जलपान।"
- September 18, 2024 7:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
डोडा से आईं कुछ ऐसी तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो डोडा के एक मतदान केंद्र से है।
- September 18, 2024 7:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं मतदाता
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो पुलवामा के नायरा में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल से है।
- September 18, 2024 7:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मतदान केंद्र के बाहर उमड़ी मतदाताओं की भीड़
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो पुलवामा के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।
- September 18, 2024 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत 24 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों पर शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
- September 18, 2024 6:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे चुनाव
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलेना में एक मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तैनात है, मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा। जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।
- September 18, 2024 6:41 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
'यहां सारी तैयारियां अच्छे से की गई हैं'
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पीठासीन अधिकारी आशुक्ता शाहीन ने कहा, 'हमारी मॉक पोलिंग अच्छी चल रही है। यहां सारी तैयारियां अच्छे से की गई हैं, यहां मतदान आराम से हो सकता है।'
- September 18, 2024 6:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर कुछ यूं दिखा नजारा
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर तैयारियां जारी है। जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।
- September 18, 2024 6:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान की अपील
जम्मू-कश्मीर के जगती में पीठासीन अधिकारी संजय कुमार ने बताया, 'हमारी तैयारियां बहुत अच्छी हैं। लोगों के लिए पानी और बैठने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। लोग बहुत उत्साहित हैं। हमारी लोगों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें।'
- September 18, 2024 6:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
पहले चरण में कुल 23.27 लाख मतदाता डालेंगे वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
- September 18, 2024 6:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जगती में मतदान केंद्र पर कुछ यूं हो रही तैयारियां
जम्मू-कश्मीर के जगती में मतदान केंद्र पर तैयारियां जारी है। आज जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान होगा। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।
- September 18, 2024 6:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर हुआ मॉक पोल
जम्मू-कश्मीर: बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल हुआ। आज जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान होगा। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।
- September 18, 2024 6:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
वोटिंग से पहले हुई वाहनों की जांच, सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले सुरक्षा बल अखनूर में आने-जाने वाले सभी प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की जांच कर रहे हैं। 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
- September 18, 2024 6:27 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत पहले चरण के लिए वोटिंग अब से थोड़ी ही देर में शुरू होगी। मतदाता सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक विधानसभा में अपने नुमाइंदे भेजने के लिए मतदान कर सकेंगे।