A
Hindi News जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: BJP की आ गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी समेत किन बड़े नेताओं के हैं नाम? देखें लिस्ट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: BJP की आ गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी समेत किन बड़े नेताओं के हैं नाम? देखें लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव हैं। बीजेपी, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत अन्य दलों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम आने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO-PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

मनोहर लाल खट्टर और जी किशन रेड्डी का नाम

दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और जी किशन रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम हैं। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का नाम शामिल है।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में स्मृति ईरानी का भी नाम

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, सांसद अनुराग ठाकुर भी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। बीजेपी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का भी नाम शामिल है। 

शुक्रवार को अमित शाह चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे

 इस बीच, पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनाव घोषणापत्र जारी करेंगे। शाह शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जम्मू पहुंचने की उम्मीद है, जहां वह शहर में भाजपा के मीडिया सेंटर में घोषणापत्र जारी करेंगे। 

तीन चरणों में हैं चुनाव

बता दें जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा के चुनाव हैं। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को है। दूसरे चरण चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण चुनाव एक अक्टूबर को है। 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारक

बीजेपी कांग्रेस
नरेन्द्र मोदी मल्लिकार्जुन खड़गे
जगत प्रकाश नड्डा सोनिया गांधी
राजनाथ सिंह राहुल गांधी
अमित शाह श्रीनिवास बी.वी.
नितिन गडकरी प्रियंका गांधी वाद्रा
मनोहर लाल खटटर के.सी. वेणुगोपाल
जी. किशन रेड्डी अजय माकन
शिवराज सिंह चौहान अंबिका सोनी
जय राम ठाकुर भरतसिंह सोलंकी
जीतेन्द्र सिंह तारिक हमीद कर्रा
योगी आदित्यनाथ सुखविंदर सिंह सुक्खू
भजन लाल शर्मा जयराम रमेश
राम माधव गुलाम अहमद मीर
तरूण चुघ सचिन पायलट
आशीष सूद मुकेश अग्निहोत्री
जुगल किशोर शर्मा चरणजीत सिंह चन्नी
जेनब गुलाम अली खटाना सलमान खुर्शीद
अनुराग ठाकुर सुखजिंदर सिंह रंधावा
स्मृति ईरानी अमरिंदर सिंह राजा वारिंग
जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) सैयद नासिर हुसैन
रविंदर रैना विकार रसूल वानी
अशोक कौल रजनी पाटिल
निर्मल सिंह राजीव शुक्ला
कविंदर गुप्ता मनीष तिवारी
शमशीर सिंह मन्हास इमरान प्रतापगढ़ी
सत शर्मा किशोरी लाल शर्मा
सुनील शर्मा प्रमोद तिवारी
सुखनंदन चौधरी रमन भल्ला
पवन खजूरिया ताराचंद
दरक्षणा अंद्राबी चौधरी लाल सिंह
विक्रम रंधावा इमरान मसूद
सुरिंदर अंबरदार पवन खेड़ा
अरुण प्रभात सिंह सुप्रिया श्रीनेत
नीलम लंगेह कन्हैया कुमार
रणजोध सिंह नलवा मनोज यादव
सरबजीत सिंह जोहल दिव्या मदेरणा
हाजी जावेद जरगर शाहनवाज चौधरी
संजीता डोगरा नीरज कुन्दन
सुनील प्रजापति राजेश लिलोठिया
सीमा देवी अलका लांबा