A
Hindi News जम्मू और कश्मीर J&K Assembly Elections Phase 2 : जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान

J&K Assembly Elections Phase 2 : जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान

J&K Assembly Elections Phase 2 जम्मू कश्मीर में आज 6 जिलों की कुल 26 सीटों पर 56 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है।

JK elections 2024 live, voting live Jammu Kashmir- India TV Hindi Image Source : PTI श्रीनगर में मतदान के लिए कतारों में खड़े मतदाता।

J&K Assembly Elections Phase 2 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हो गया। मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ।  

आइए, जानते हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण की वोटिंग से जुड़े जरूरी अपडेट्स के बारे में:

Live updates : J&K Assembly Elections Phase 2 Live

  • 8:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दूसरे चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ।  उन्होंने कहा, ‘‘ कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। बहस होने जैसी कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं है।’’

  • 8:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कटरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग

    जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पी.के. पोले ने कहा, "सबसे अधिक मतदान प्रतिशत 79.95% श्री माता वैष्णो देवी, कटरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। रियासी जिले में जिसमें 3 विधानसभा क्षेत्र हैं और इसका मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 74.14% रहा है। पुंछ में 73.78%, राजौरी में 69.85%, गंदेरबल में 62.63% और बडगाम में 61.31% और श्रीनगर में 29.24% मतदान हुआ है।

  • 5:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शाम 5 बजे तक 54 फीसदी वोटिंग

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 54% हुई वोटिंग

  • 4:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दोपहर 3 बजे तक 46.12% मतदान

    जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.12% मतदान दर्ज किया गया।

     

  • 3:57 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुरसाई क्षेत्र में मतदान के दौरान हिंसा: महिला पुलिस कांस्टेबल घायल

    मेंढर के गुरसाई क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 71 पर वोटिंग के दौरान झड़प की खबर है।पथराव की घटना में एक महिला पुलिस कांस्टेबल घायल हो गईं। घायल कांस्टेबल को तुरंत इलाज के लिए सब डिविजनल अस्पताल मेंढर में भर्ती कराया गया है। मतदान के दौरान हुई इस अप्रिय घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं: राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू में कहा, 'जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं। हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता, लेकिन पहले चुनाव करा दिए। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले।'

  • 1:48 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दोपहर 1 बजे तक 36.93% मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93% मतदान हुआ।

     

  • 12:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

    जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में कहा, 'लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। चाहे श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वो ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान आते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यहां तक ​​कि उन इलाकों में भी जहां बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।'

  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान हुआ।

  • 11:28 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'लोग पिछले 10 साल से इंतजार कर रहे थे'

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम में चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन हंजूरा ने कहा,'बड़ा अच्छा माहौल है। लोग इस चुनाव का पिछले 10 साल से इंतजार कर रहे थे। लोगों में बहुत उत्साह है।'

  • 10:28 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के कैंपेन को लेकर सवाल उठाए

    पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के कैंपेन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नसीहत दी है कि राहुल गांधी को जम्मू रीजन पर फोकस करना चाहिए क्योंकि चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने जम्मू रीजन में प्रचार शुरू नहीं किया है।

     

  • 10:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बडगाम में 16 देशों के राजनयिक वोटिंग देखने पहुंचे

    जम्मू कश्मीर के बडगाम में 16 देशों के राजनयिक वोटिंग देखने पहुंचे हैं। इनमें अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, ऑस्ट्रेलिया और रूस के राजनयिक शामिल हैं। 

  • 9:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान हुआ।

  • 9:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने डाला वोट

    जम्मू-कश्मीर की चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने कहा, 'यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद मतदान कर रही है। पिछले 10 सालों से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं।'

  • 8:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जावेद राणा ने पुंछ के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट

    जम्मू-कश्मीर के मेंढर विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जावेद राणा ने पुंछ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो श्रीनगर के एक मतदान केंद्र से है।

  • 7:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भाजपा प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा ने डाला वोट

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो कटरा के एक मतदान केंद्र से है। माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा ने वोट डाला।

  • 7:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    श्रीनगर में सबसे ज्यादा 8 सीटों पर वोटिंग

    आज जिन 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें गांदरबल जिले में 2 सीटें, श्रीनगर में 8 सीटें, बडगाम में 5 सीटें, रियासी में 3 सीटें, राजौरी में 5 सीटें और पुंछ में 3 सीटें शामिल हैं।

     

  • 7:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं: PM मोदी

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण की वोटिंग के मौके पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, 'जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!'

  • 7:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    26 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी

    BJP 26 में से कुल 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें जम्मू की 11 और कश्मीर की 6 सीटें शामिल हैं। नेशनल कॉफ्रेंस 26 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिनमें जम्मू की 6 और कश्मीर की 14 सीटें हैं। कांग्रेस 26 में से 6 और पीडीपी 26 में से 24 सीटों पर चुनाव मैदान में है।

     

  • 7:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के लिए पहली बार मतदान

    श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा दूसरे चरण के मतदान से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना करते हुए। श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र परिसीमन के बाद बना एक नया निर्वाचन क्षेत्र है और इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहली बार मतदान हो रहा है।

  • 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दूसरे फेज के लिए शुरू हुई वोटिंग

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। इस फेज में 26 सीटों पर 239 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।

  • 6:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    श्रीनगर में सबसे ज्यादा 93 उम्मीदवार

    आंकड़ों के मुताबिक, श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

  • 6:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पहले चरण में हुई थी 61.38 फीसदी वोटिंग

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। केंद्र शासित प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

  • 6:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करें: रैना

    जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, 'आज दूसरे दौर का मतदान है और मैं उम्मीद करता हूं कि जबरदस्त मतदान होगा। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता से निवेदन करता हूं कि दिल खोल कर मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करें। नए और खुशहाल जम्मू-कश्मीर के लिए मतदान करें जिससे अमन शांति आगे भी बरकरार रहे।'

  • 6:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सर्जन अहमद वागे उर्फ बरकती पर भी रहेगी नजर

    दूसरे चरण में जेल में बंद अलगाववादी नेता सर्जन अहमद वागे उर्फ बरकती पर भी नजर रहेगी जो इंजीनियर रशीद द्वारा लोकसभा में दर्ज की गई जीत की परिपाटी को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं। रशीद ने नेशनल कांफ्रेस उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला को हराया था। बरकती दो सीटों बीरवाह और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं।

  • 6:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गांदरबल में चुनाव से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान के लिए तैयारियां जारी हैं। गांदरबल में चुनाव से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज जम्मू कश्मीर विधानसभा की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

  • 6:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज कुल 26 सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो पुंछ के एक मतदान केंद्र से है। आज जम्मू कश्मीर विधानसभा की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

  • 6:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाया गया मतदान केंद्र

    जम्मू में एक मतदान केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं। मतदान केंद्र वहां रह रहे कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाया गया है। आज जम्मू कश्मीर विधानसभा की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

  • 6:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दूसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं। वीडियो राजौरी के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल का है। आज जम्मू कश्मीर विधानसभा की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

  • 6:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अब्दुल्ला और रैना की किस्मत का होगा फैसला

    जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेता रविंद्र रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वह 2014 में विजयी हुए थे।

  • 6:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत आज 26 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।