A
Hindi News जम्मू और कश्मीर Jammu Kashmir and Ladakh Election Results Winners 2024: लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की किस सीट से कौन जीता? यहां देखें पूरी लिस्ट

Jammu Kashmir and Ladakh Election Results Winners 2024: लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की किस सीट से कौन जीता? यहां देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की कुल 6 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। तो चलिए आइए जानते हैं कि किस सीट से कौन और कितने मार्जिन से विजयी हुआ।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख चुनाव।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जम्मू-कश्मीर और लद्दाख चुनाव।

Jammu Kashmir and Ladakh Election Results Winners 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों के परिणाम आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 सीटों में अनंतनाग, बारामुल्ला, जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर और लद्दाख लोकसभा सीट शामिल हैं। 

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 सीटों में अनंतनाग पर मियां अल्ताफ अहमद, बारामुल्ला से अब्दुल राशिद शेख, जम्मू से जुगल किशोर, श्रीनगर से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी, उधमपुर से डॉ. जीतेंद्र सिंह और लद्दाख से मोहम्मद हनीफा ने जीत दर्ज की है। अब सवाल ये उठता है कि राज्य की 6 लोकसभा सीट से किसने कितने वोटों से बाजी मारी है? अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए टेबल को देखिए। 

सीरियल नंबर लोकसभा क्षेत्र राज्य लीडिंग कैंडिडेट/ विजेता  लीडिंग पार्टी/ विजेता मार्जिन
1 अनंतनाग जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मियां अल्ताफ अहमद नेशनल कॉन्फ्रेंस 281794
2 बारामुल्ला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब्दुल राशिद शेख निर्दलीय 204142
3 जम्मू जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जुगल किशोर भारतीय जनता पार्टी 135498
4 श्रीनगर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी नेशनल कॉन्फ्रेंस 188416
5 उधमपुर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख डॉ. जीतेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी 124373
6 लद्दाख जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मोहम्मद हनीफा निर्दलीय 27862