A
Hindi News जम्मू और कश्मीर Election Result 2024: जम्मू ईस्ट सीट पर BJP के युद्धवीर सेठी ने लहाराया परचम

Election Result 2024: जम्मू ईस्ट सीट पर BJP के युद्धवीर सेठी ने लहाराया परचम

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती हो चुकी है और इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार युद्धवीर सेठी ने पार्टी का परचम लहरा दिया है।

Jammu East Assembly Election Result - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Jammu East Assembly Election Result

Jammu East Assembly Election Result 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा के युद्धवीर सेठी ने इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के योगेश साहनी को 18114 वोटों के अंतर से मात दे दी है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में हुआ था, जिसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को हुआ था।

किनके बीच है टक्कर

इस बार जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने अपनी राज्य इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी को मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने योगेश साहनी को टिकट दिया था। जम्मू पूर्व सीट पर टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता और वकील चंद्र मोहन शर्मा ने बगवाती तेवर दिखाए थे। हालांकि बगावत की वजह से बीजेपी को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ और युद्धवीर सेठी ने बड़े ही आराम से यह सीट जीत ली।

2014 के परिणाम

2014 के जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू पूर्व पर भाजपा उम्मीदवार राजेश गुप्ता ने 12,694 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। उन्हें 61.69 फीसदी वोट मिले थे। राजेश ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मल्होत्रा ​​को हराया था, जिन्हें 25.73 प्रतिशत वोट मिले थे। जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) के उम्मीदवार भरत चौधरी 8.70 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार संजीव गुप्ता 1.22 प्रतिशत मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।