A
Hindi News जम्मू और कश्मीर कश्मीर के कई इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी, जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम

कश्मीर के कई इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी, जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम

कश्मीर में शनिवार को बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा के अलावा गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी देखी गई।

Kashmir, Kashmir News, Kashmir Snowfall, Kashmir Weather- India TV Hindi Image Source : PTI कश्मीर के पहलगाम में बर्फबारी का आनंद उठाते पर्यटक।

श्रीनगर: कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को हुई बर्फबारी ने पर्यटकों को खुश होने का मौका दे दिया। बता दें कि सूबे के कुछ इलाकों में जहां शनिवार को हिमपात देखने को मिला तो वहीं कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भी हिमपात दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई।

रविवार को भी हो सकती है हल्की बारिश

कश्मीर में मौसम के हाल के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सूबे के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकांश स्थानों पर शनिवार को रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है। कई इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है। इसने कहा कि बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है। हालांकि बर्फबारी की वजह से पर्यटकों की मौज हो गई है।

बर्फबारी का मजा लेते नजर आए पर्यटक

कश्मीर में हुई बर्फबारी के बीच आई तस्वीरों में पर्यटक इसका आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में पर्यटक बर्फ से खेलते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि कश्मीर में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक देश-विदेश से आते हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने जो करवट ली है उसने पर्यटकों को आनंद से भर दिया है। साथ ही स्थानीय निवासियों को पर्यटन गतिविधियों की वजह से बर्फबारी के मौसम में अच्छी आमदनी हो जाती है।