A
Hindi News जम्मू और कश्मीर हंदवाड़ा सीट पर इन 4 उम्मीदवारों में घमासान, समझें कांटे की टक्कर का पूरा समीकरण

हंदवाड़ा सीट पर इन 4 उम्मीदवारों में घमासान, समझें कांटे की टक्कर का पूरा समीकरण

जम्मू-कश्मीर की हंदवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला होने वाला है। एक तरफ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन कर लिया है तो वहीं जेकेपीसी ने सज्जाद गनी लोन पर भरोसा जताया है। वहीं बीजेपी ने भी इस बार अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। इसके अलावा पीडीपी भी आंकड़ों में बड़ा हेर-फेर करेगी।

हंदवाड़ा सीट पर मुकाबला।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हंदवाड़ा सीट पर मुकाबला।

Handwara Assembly Election 2024: केंद्र द्वारा 2019 में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग ने 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीन चरणों के मतदान की घोषणा की। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को संपन्न हुआ, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होना है। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। हंदवाड़ा, जिसे अक्सर "हॉट सीट" कहा जाता है, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित है। हंदवाड़ा ने पिछले दशक में कई राजनीतिक बदलाव देखे। हंदवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह जम्मू और कश्मीर विधान सभा का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 है। यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है जो अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नहीं है। हंदवाड़ा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की विधानसभा सीटों में से एक है।

क्या है हंदवाड़ा सीट का समीकरण

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC), जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) निर्वाचन क्षेत्र यहां के मुख्य दल हैं। जेकेपीसी के सज्जाद गनी लोन ने 2014 में हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। लोन के पिता अब्दुल गनी लोन ने 1967, 1972 और 1977 में तीन बार सीट का प्रतिनिधित्व किया था। जेकेएनसी के चौधरी मोहम्मद रमज़ान ने 1996, 1987 और 1983 में निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। वहीं 2008 में भी जेकेएनसी के चौधरी मोहम्मद रमजान ने चौथी बार निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। इसके अलावा 2002 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में, स्वतंत्र उम्मीदवार गुलाम मोहि-उद-दीन सोफी ने जेकेएनसी के चौधरी मोहम्मद रमजान और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार बशीर अहमद बारा को हराया था।

हंदवाड़ा सीट का मतदाता समीकरण

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में 89,983 मतदाता थे। इनमें से 46,654 पुरुष और 43,329 महिला मतदाता थे। कोई भी मतदाता तृतीय लिंग का नहीं था। निर्वाचन क्षेत्र में 93 डाक मत डाले गए। 2014 में हंदवाड़ा में सेवा मतदाताओं की संख्या 54 थी (52 पुरुष और 2 महिलाएं थीं)। वहीं 2008 में हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 76,316 थी। इनमें से 39,872 मतदाता पुरुष और 36,444 महिलाएं थीं। निर्वाचन क्षेत्र में 32 डाक मत थे। 2008 में हंदवाड़ा में सेवा मतदाताओं की संख्या 62 थी (59 पुरुष और 3 महिलाएं थीं)।

हंदवाड़ा सीट पर चुनाव 2024

जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में बारामूला और उरी सहित केंद्र शासित प्रदेश के अन्य 39 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ 1 अक्टूबर को तीसरे चरण में मतदान होगा। हंदवाड़ा का परिणाम जम्मू-कश्मीर की अन्य 89 सीटों के साथ 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

हंदवाड़ा से 2024 के प्रमुख उम्मीदवार

  • जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) से सज्जाद गनी लोन
  • जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC-कांग्रेस गठबंधन) से चौधरी मोहम्मद रमजान
  • जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) से गौहर आजाद मीर
  • भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गुलाम मोहम्मद मीर

हंदवाड़ा सीट पर 2014 चुनाव के विजेता

2014 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में, JKPC उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन ने 5,423 वोटों के अंतर से सीट जीती। उन्हें 43.19% वोट शेयर के साथ 29,355 वोट मिले। उन्होंने JKNC उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमज़ान को हराया, जिन्हें 23,932 वोट (35.21%) मिले। वहीं जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) के उम्मीदवार गुलाम मोहि-उद-दीन सोफी 9,849 वोट (14.49%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे, और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद यासीन भट सिर्फ 1,119 वोट (1.65%) के साथ चौथे स्थान पर रहे। मतदान की कुल संख्या 67,974 (75.54%) थी।

हंदवाड़ा सीट पर 2008 चुनाव के विजेता

वहीं 2008 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में, JKNC के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमज़ान ने सीट जीती। उन्हें 48.38% वोट शेयर के साथ 27,907 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मोहिउद्दीन सोफी को 16,317 वोट (28.29%) मिले और वह उपविजेता रहे। रमजान ने सोफी को 11,590 वोटों से हराया था। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की कुल संख्या 57,693 (75.60%) थी। निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद यासीन भट 4,825 वोट (8.37%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे, और JKPDP उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर 3,471 वोट (6.02%) के साथ चौथे स्थान पर रहे।

हंदवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पिछले विजेता

  • 1977: अब्दुल गनी लोन (जनता पार्टी)
  • 1983: चौधरी मोहम्मद रमज़ान (JKNC)
  • 1987: चौधरी मोहम्मद रमज़ान (JKNC)
  • 1996: चौधरी मोहम्मद रमज़ान (JKNC)
  • 2002: गुलाम मोहिउद्दीन सोफी (स्वतंत्र)
  • 2008: चौधरी मोहम्मद रमज़ान (JKNC)
  • 2014: सज्जाद गनी लोन (JKPC)

यह भी पढ़ें- 

यूपी में गुस्साई भीड़ ने गिराई मजार की दीवार, स्थापित किया शिवलिंग; 4 थानों की फोर्स तैनात

'मस्जिद में आएगा दो टांगों पर, लेकिन जाएगा स्ट्रेचर पर', नितेश राणे को वारिस पठान की खुली धमकी