A
Hindi News जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर में BJP नेता ने किया सुसाइड, सरकारी बंगले में खुद को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में BJP नेता ने किया सुसाइड, सरकारी बंगले में खुद को मारी गोली

फकीर मोहम्मद खान की गिनती जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं में की जाती थी। श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके तुलसीबाग में आवंटित सरकारी बंगले में उन्होंने खुद को गोली मार ली।

former mla faqir mohammad khan- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA भाजपा नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मार ली। सूचना पर पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि खान की मौत आत्महत्या से हुई। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

सरकारी बंगले में खून से लथपथ मिले पूर्व MLA

बता दें कि फकीर मोहम्मद की गिनती जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं में की जाती थी। श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके तुलसीबाग में आवंटित सरकार बंगले में उन्होंने खुद को गोली मार ली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्वार्टर नंबर 9ए में अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारने के बाद उन्हें खून से लथपथ पाया गया।

BJP के टिकट पर लड़ा था चुनाव

पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट से गुरेज से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। यह सीट आरक्षित है। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान की जीत हुई थी। जबकि फकीर मोहम्मद खान दूसरे नंबर पर रहे। इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान को 8378 वोट मिले थे जबकि मोहम्मद खान को 7246 वोट हासिल हुए थे। 

2020 में ज्वाइन की थी बीजेपी

फकीर मोहम्मद खान साल 1996 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे और जीते थे। वह साल 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए और पिछले साल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए। फकीर मोहम्मद खान कश्मीर में भाजपा के एकमात्र उम्मीदवार थे, जो हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव हारे थे।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ः जशपुर के आश्रय गृह में दुष्कर्म पीड़िता ने किया सुसाइड, शौचालय में मिला शव

पत्नी और सास से परेशान युवक ने किया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात