A
Hindi News जम्मू और कश्मीर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जम्मू कश्मीर पहुंचे पर्यटक, गुलमर्ग में बर्फबारी से रोचक हुआ माहौल

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जम्मू कश्मीर पहुंचे पर्यटक, गुलमर्ग में बर्फबारी से रोचक हुआ माहौल

नए साल से पहले देशभर में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची है। यहां गुलमर्ग में बर्फबारी के कारण पर्यटकों में आकर्षण का माहौल देखने को मिल रहा है। पर्यटकों ने गुलमर्ग के धरती का स्वर्ग तक बना दिया।

Gulmarg New Year Celebration snowfall in gulmarg sonmarg pahalgam tourist remrak on this- India TV Hindi Image Source : INDIA TV न्यू ईयर से पहले गुलमर्ग में भारी बर्फबारी से बदला माहौल

नए साल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चारों तरफ इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही हैं। कई लोग अपने स्थानों को छोड़कर घूमने जा चुके हैं। कुछ लोग हिमाचल प्रदेश पहुंचे तो कुछ लोग कश्मीर। मौसम भी सुहाना बना हुआ है। कश्मीर में भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है। यहां देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे हैं। गुलमर्ग सफेद बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह तस्वीर श्रीनगर से 55 किमी दूर स्थित गुलमर्ग की है। यहां नए साल के अवसर पर बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फ की सफेद चादर ने पूरे गुलमर्ग को ढक रखा है। पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

Image Source : India Tvन्यू ईयर से पहले गुलमर्ग में भारी बर्फबारी से बदला माहौल

Image Source : India Tvन्यू ईयर से पहले गुलमर्ग में भारी बर्फबारी से बदला माहौल

कश्मीर में पर्यटकों की भीड़

कश्मीर का ताज कहे जाने वाले गुलमर्ग में भारी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हुए हैं। जहां भी नजर जाती है वहां सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिकाई पड़ता है। लोग यहां अनोखे अंदाज में न्यू ईयर मना रहे हैं। कोई पर्यटक बर्फ से खेलता नजर आ रहा है तो कोई वहां तस्वीरें खिंचा रहा है। गुलमर्ग के अलावा पहलगाम और सोनमर्ग में भी बर्फबारी देखने को मिली है। यहां भी बर्फ ने चारों तरफ सफेद चादर बिछा रखी है। भारी संख्या में यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं। रिसॉर्ट और सड़कें पर्यटको से भरे पड़े हैं।

Image Source : India Tvन्यू ईयर से पहले गुलमर्ग में भारी बर्फबारी से बदला माहौल

इंडिया टीवी से पर्यटकों ने की बात

नए साल के अवसर को खास बनाने के लिए लोग जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने जा रहे हैं। गुलमर्ग से सटे दरंग इलाके में जमा वॉटरफॉल भी पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है। लोग इसके साथ यहां सेल्फी लेते दिखाई दिए। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पर्यटकों ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह जगह बहुत खूबसूरत है और सुकून से भरी है। यहां आकर एहसास होता है कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वह केवल कश्मीर में और इसकी फिजाओं की आगोश में है। बता दें कि गुलमर्ग में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। साथ ही कई अन्य स्थानों पर भी तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है।