डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद रविवार को एक बार फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें बी टीम कहते हैं, वे बीजेपी की ए टीम में भी मंत्री और मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद बीजेपी की मदद से न तो मंत्री रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री, पार्टियां खुद को ए टीम या सुपर ए टीम कहती हैं?
क्या बोले गुलाम नबी आजाद?
गुलाम नबी आजाद शनिवार को श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हर पार्टी चाहे वह क्षेत्रीय हो या राष्ट्रीय सभी को जम्मू-कश्मीर में शासन करने का मौका मिला है। अब लोगों के लिए फैसला लेना बहुत आसान है। उन्हें समझना होगा कि किस पार्टी ने ईमानदारी से सेवा की है और किसने झूठ बोला है या उनका शोषण किया है। लोगों को तय करना है कि किस पार्टी के शासन में कितना काम हुआ है।"
विधानसभा चुनाव कराने की मांग
इससे पहले शनिवार को गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव कराया जाना चाहिए, क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश के लोग और लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सालों से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि संसदीय चुनाव के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होंगे।
ये भी पढ़ें-