A
Hindi News जम्मू और कश्मीर पाकिस्तान के एजेंडे पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला? PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, रशीद को बताया BJP का एजेंट

पाकिस्तान के एजेंडे पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला? PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, रशीद को बताया BJP का एजेंट

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का चुनाव हो गया है। अभी दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव बाकी है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में नेताओं के बीच बयानबाजी और भी ज्दादा तल्ख हो गई है।

फारूक अब्दुल्ला, पीएम मोदी और रशीद इंजीनियर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO फारूक अब्दुल्ला, पीएम मोदी और रशीद इंजीनियर

नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कभी पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं करेगी। अब्दुल्ला की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और कांग्रेस जम्मू एवं कश्मीर में पड़ोसी देश के एजेंडे को लागू कर रही हैं।

नहीं लागू करेंगे पाकिस्तान का एजेंडा- फारूक

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने हजरतबल में कहा,'हम कभी पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं करेंगे। यह खेदजनक है कि वे लोग हम पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करने का आरोप लगा रहे हैं। हम उनका क्या कर सकते हैं? ’ 

राशीद को पाकिस्तान से मिलता है धन- फारूक

फारूक अब्दुल्ला ने परोक्ष रूप से बारामूला के लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग उनकी पार्टी पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाते हैं, वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्हें पाकिस्तान से धन मिलता है।

BJP के एजेंट हैं रशीद

रशीद को इंजीनियर रशीद के नाम से जाना जाता है। नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने उन पर कश्मीर घाटी में वोटों को विभाजित करने के लिए बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाया है। 

पाकिस्तान का राग अलापते थे रशीद इंजीनियर

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'वे खुद पाकिस्तान के एजेंट हैं। उन्होंने उन लोगों को रिहा कर दिया जो पाकिस्तान का राग अलापते थे, जो जनमत संग्रह चाहते थे, जो पाकिस्तान से पैसा लेकर आए थे। वे उनके साथ खड़े हैं। हमें एक भी ऐसा नेता दिखाइए जो पाकिस्तान के साथ था और हमारे साथ खड़ा है।'

भाषा के इनपुट के साथ