A
Hindi News जम्मू और कश्मीर कश्मीर के कुपवाड़ा में मिला विस्फोटक, सेना ने किया डिफ्यूज; देखें VIDEO

कश्मीर के कुपवाड़ा में मिला विस्फोटक, सेना ने किया डिफ्यूज; देखें VIDEO

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में विस्फोटक वस्तु मिला है, जिसे आर्मी व पुलिस टीम ने लोगों की पहुंच से दूर डिफ्यूज कर दिया है।

jammu kashmir- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB सेना ने विस्फोटक किया डिफ्यूज

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना को संदिग्ध विस्फोटक वस्तु मिले, जिसे सेना के जवानों ने एतिहात बरतते हुए डिफ्यूज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम को इस बम जैसी वस्तु से बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और उसे लोगों की पहुंच से दूर कर डिफ्यूज कर दिया गया।

पुलिस और आर्मी के टीम को मिली थी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में आर्मी को किसी संदिग्ध विस्फोटक वस्तु का पता चला। इसके बाद आर्मी और पुलिस की टीम ने उसे नष्ट कर दिया। पुलिस और सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम को बारामुल्ला-हंदवाड़ा रोड पर एक संदिग्ध विस्फोटक वस्तु का पता लगा। इसके बाद, वहां, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को मौके पर भेजा गया। डिफ्यूज के दौरान किसी को कोई हानि न पहुंचे इसलिए इलाके का ट्रैफिक रोक दिया गया। इसे आम लोगों की आवाजाही थोड़ी देर के रूक गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट को डिफ्यूज कर दिया गया और ट्रैपिक भी बहाल कर दिया गया।

अधिकारी ने दी जानकारी

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को बुधवार को हंदवाड़ा-बारामुला राजमार्ग पर एक संदिग्ध ‘इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’ का पता लगा, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है। अधिकारियों ने आगे बताया कि पुलिस और सेना के संयुक्त गश्ती दल को हंदवाड़ा क्षेत्र के लंगेट में राजमार्ग के किनारे एक संदिग्ध बैग मिला। जानकारी पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया और संदिग्ध बैग को एक खाली इलाके में ले जाया गया। जहां बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध आईईडी को नष्ट कर दिया और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।