A
Hindi News जम्मू और कश्मीर जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

पुलवामा के परिमाग इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना के जवान मौके पर तैनात हैं।

आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी।- India TV Hindi Image Source : ANI आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों के छिपे होने का मामला सामने आया है। वहीं अब सेना के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया है। वहीं अब सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि पुलवामा के परिमाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस इलाके में लगातार आंतकियों के होने के इनपुट मिलते रहते हैं। 

मौके पर सेना के जवान तैनात

वहीं अब एक बार फिर पुलवामा के परिमाग इलाके में सेना को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सेना के जवानों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया है। फिलहाल सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।  कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और सेना के जवान मौके पर तैनात हैं। सेना की तरफ से मुठभेड़ अभियान चलाया जा रहा है।

छिपे हुए हैं आतंकवादी

आगे जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर एक से दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। आतंकवादियों को घेर लिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जल्द ही मामले से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  

सूरत रेलवे स्टेशन पर भीड़ के चलते कई यात्री बेहोश

श्रीनगर की डल झील में आग ने मचाया तांडव, कई हाउसबोट और झोपड़ियां जलकर खाक; करोड़ों का नुकसान