J&K: कुपवाड़ा के लोलाब जंगल में एक आतंकी ढेर, कल रात शुरू हुआ था ऑपरेशन
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के लोलाब वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। ऑपरेशन कल देर रात शुरू हुआ था।
उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा के लोलाब वन क्षेत्र में सेना की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात संभत: विदेशी आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन कल देर रात शुरू हुआ और अभी भी जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पहले सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक-एक जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है।
श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में 11 लोग घायल
बीते दिनों रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाले एक बाजार के निकट सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जिससे 11 लोग घायल हो गए। यह हमला पर्यटक स्वागत केंद्र के निकट स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र परिसर के पास हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षाबलों की ओर से श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने टीआरसी के पास सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा, हालांकि, ग्रेनेड लक्षित निशाने को चूक गया और सड़क किनारे गिरा, जिससे 11 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट साप्ताहिक बाजार के नजदीक हुआ, जिसे रविवार बाजार के नाम से जाना जाता है, जहां हजारों लोग आते हैं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
ये भी पढ़ें-
हेमंत सोरेन बोले- झारखंड आदिवासियों का है, वे ही इस पर शासन करेंगे
महाराष्ट्र: BJP की बड़ी कार्रवाई, 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागियों को किया पार्टी से निष्कासित