A
Hindi News जम्मू और कश्मीर Jammu-Kashmir Election: पहले चरण में 24 सीटों पर चुनाव, 279 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

Jammu-Kashmir Election: पहले चरण में 24 सीटों पर चुनाव, 279 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 18 सितंबर को होगा, जिसमें 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

नामांकन दाखिल करने के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार हसनैन मसूदी- India TV Hindi Image Source : PTI नामांकन दाखिल करने के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार हसनैन मसूदी

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन था। पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले कुल 279 उम्मीदवारों ने आपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को होगी। नामांकन वापस लेने का समय 30 अगस्त तक है। 

अनंतनाग जिले में कुल 72 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद पुलवामा जिले में 55, डोडा जिले में 41, किश्तवाड़ जिले में 32, शोपियां जिले में 28, कुलगाम जिले में 28, जबकि रामबन जिले में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

  • जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले की तीन विधानसभाओं की बात करें तो इंद्रवाल से 13, किश्तवाड़ से 11 और पैडर-नागसेनी विधानसभा से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
  • डोडा जिले की तीन विधानसभाओं में भद्रवाह से 16, डोडा से 16 और डोडा वेस्ट से 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
  • रामबन जिले की दो विधानसभाओं में रामबन से 13 और बनिहाल से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
  • कश्मीर संभाग में पुलवामा जिले की 4 विधानसभाओं में पंपोर से 16, त्राल से 13, पुलवामा से 14 और राजपोरा से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
  • शोपियां जिले में जैनापोरा से 15 और शोपियां विधानसभा सीट से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
  • कुलगाम जिले की तीन विधानसभाओं में डीएच पोरा से 6, कुलगाम से 11 और देवसर से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
  • अनंतनाग जिले की सात विधानसभाओं में डूरू से 12, कोकेरनाग (एसटी) से 11, अनंतनाग वेस्ट से 14, अनंतनाग से 13, श्रीगुफवारा-बिजबेहारा से 3, शांगस-अनंतनाग ईस्ट से 13 और पहलगाम से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें- 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: बड़खल सीट पर चौथा विधानसभा चुनाव, बीजेपी लगा सकती है हैट्रिक

Haryana Election 2024: दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के बीच हुआ गठबंधन, किस पार्टी को कितनी मिलीं सीटें?