A
Hindi News जम्मू और कश्मीर Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के जारी किए स्केच, सूचना देने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के जारी किए स्केच, सूचना देने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम

आतंकी हमले की बढ़ती घटनाओं के बाद जम्मू पुलिस ने चार आतंकियों का स्केच जारी किया है। इन आतंकियों की सूचना देनेवाले को लाखों का इनाम देने का भी ऐलान किया गया है।

Terrorist- India TV Hindi Image Source : JAMMU KASHMIR POLICE आतंकियों के स्केच

Doda Terror Attack: रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। माना जा रहा है कि ये आतंकी डोडा जिले के भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में एक्टिव हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों की सूचना देने पर इनाम का ऐलान किया है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

कुल 20 लाख रुपये के इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर इन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है। यानी अगर चारों आतंकियों की जानकारी कोई पुलिस को देता है तो उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

पिछले चार दिनों में कई जगह एनकाउंटर

बता दें कि पिछले चार दिनों में जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर के मामले सामने आए हैं। कठुआ के हीरानगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं बुधवार की शाम जम्मू के डोडा जिले के कोटा टॉप पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हो गए।

इन नंबरों पर दें सूचना

  1. एसएसपी डोडा - 9469076014
  2. एसपी मुख्यालय डोडा- 9797649362
  3. एसपी भद्रवाह - 9419105133
  4. एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999
  5. एसडीपीओ भद्रवाह - 7006069330
  6. डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521
  7. एसडीपीओ गंडोह -9419204751
  8. एसएचओ पीएस भद्रवाह- 9419163516
  9. एसएचओ पीएस थाथरी 9419132660
  10. एसएचओ पीएस गंडोह -9596728472
  11. आईसी पीपी थानाला -9906169941
  12. पीसीआर डोडा - 7298923100, 9469365174, 9103317361
  13. पीसीआर भद्रवाह- 9103317363

रियासी हमले के बाद बढ़ी आतंकी घटनाएं

रियासी हमले के बाद से आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। जम्मू के रियासी में रविवार 9 जून को आतंकियों ने शिवखोड़ी से वापस आ रही बस पर हमला किया था। इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 41 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हमले के बाद से लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही है। कठुआ, डोडा में आतंकियों की सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई।