Chrar-i-Sharief Election Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए आज नतीजों का दिन है। यहां की बडगाम जिले की चरार-ए-शरीफ सीट पर नतीजे सामने आ गए हैं। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर जीते हैं।उन्हें कुल 35957 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर Jammu & Kashmir Peoples Democratic Party के GHULAM NABI LONE रहे हैं। उन्हें कुल 24461 वोट मिले हैं। वोटों की जीत का अंतर 11496 रहा है। इस सीट से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे।
चरार-ए-शरीफ से कौन-कौन लड़ा चुनाव
चरार-ए-शरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह जम्मू और कश्मीर विधान सभा का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 30 है। यहां से बीजेपी के जाहिद हुसैन, नेशनल कांफ्रेंस से अब्दुल रहीम राथर, पीडीपी से गुलाम नबी लोन, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) से मोहम्मद शफी हुर्रे, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी से ओवैस अशरफ शाह, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (सेक्युलर) से हकीम मोहम्मद यासीन शाह चुनाव लड़े थे। इनके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे। बीजेपी जहां अकेले चुनाव लड़ी थी, वहीं, कांग्रेस का नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन था।
चरार-ए-शरीफ का पिछला चुनावी इतिहास
2014 के विधानसभा चुनावों में पीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन ने यह सीट 5,167 वोटों के अंतर से सीट जीती। उन्हें 50.85% वोट शेयर के साथ 32,849 वोट मिले थे। उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर को हराया था। इस दोनों एक बार फिर से आमने-सामने हैं। 2008 के चुनाव में यह सीट नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने जीती थी। उन्हें 48.30% वोट शेयर के साथ 24,579 वोट मिले थे। पीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन को 18,204 वोट (35.78%) मिले थे। राथर ने लोन को 6,375 वोटों के अंतर से हराया था।
चरार-ए-शरीफ सीट पर विजेताओं की लिस्ट
1977: अब्दुल रहीम राथर (जेकेएनसी)
1983: अब्दुल रहीम राथर (जेकेएनसी)
1987: अब्दुल रहीम राथर (जेकेएनसी)
1996: अब्दुल रहीम राथर (जेकेएनसी)
2002: अब्दुल रहीम राथर (जेकेएनसी)
2008: अब्दुल रहीम राथर (जेकेएनसी)
2014: गुलाम नबी लोन (जेकेपीडीपी)