श्रीनगर: कश्मीर के गुरेज सेक्टर में इन दिनों बर्फबारी ने पूरे इलाके को अपनी सफेद चादर से ढक दिया है। हालांकि इस बीच एक घाटी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। LoC से सटे गुरेज के इस इलाके में जहां तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और चारों तरफ बर्फ जमा रहती है, वहीं बच्चे इस बर्फ पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि गुरेज क्षेत्र में 4 फीट से ज्यादा बर्फ जमा हुई है, और यहां का कठिन मौसम बच्चों के लिए एक अनोखा इंटरटेनमेंट बनकर उभरा है।
क्रिकेट के प्रति बढ़ता जुनून दिखा रही तस्वीर
कश्मीर में बर्फबारी के दौरान बच्चे अब सिर्फ स्नो फुटबॉल ही नहीं, बल्कि क्रिकेट भी खेल रहे हैं। गुरेज इलाके में जमी बर्फ पर क्रिकेट खेलते हुए बच्चों की ये तस्वीरें कश्मीर के युवाओं में क्रिकेट के प्रति बढ़ते जुनून को दर्शाती हैं। कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी के बीच यहां के बच्चे अपनी ताकत और ऊर्जा को बर्फ पर खेलकर दिखा रहे हैं। यह न सिर्फ उनके लिए मनोरंजन का एक अच्छा साधन है, बल्कि कश्मीर की बर्फीली वादियों की इन तस्वीरों में उनका होना यहां की खूबसूरती को भी निखारता है।
स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का भी होता है आयोजन
बता दें कि गुरेज सेक्टर में बर्फबारी के इस मौसम में सेना की मदद से स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते हैं। पिछले कई सालों से यहां ये टूर्नामेंट चल रहे हैं, जो युवाओं के बीच क्रिकेट का जुनून और उत्साह बढ़ाते हैं। बर्फ के बीच क्रिकेट खेलते इन बच्चों की तस्वीरें कश्मीर की कठिन लेकिन बेहद ही खूबसूत प्रकृति का अनूठा संगम पेश करती हैं। ये तस्वीरों दुनिया को दिखाती हैं कि कैसे कठोर मौसम में भी लोग अपनी खुशियों और जुनून का पीछा करते हैं।