A
Hindi News जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े मामलों में 7 के खिलाफ चार्जशीट, यूं करते थे आतंकियों की मदद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े मामलों में 7 के खिलाफ चार्जशीट, यूं करते थे आतंकियों की मदद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवाद से जुड़े 2 मामलों में पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी समेत 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी आतंकियों को खाने-पीने की चीजों और अन्य तरीकों से मदद करते थे।

Jammu and Kashmir, NIA, NIA Kashmir, UAPA, Jammu and Kashmir News- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवाद से जुड़े 2 मामलों में पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी समेत 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी सातों आरोपी आतंकियों को खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ अन्य तरीकों से उनकी मदद करते थे। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने बताया कि शुक्रवार को डोडा में NIA कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जीशीट दाखिल कर दी गई। उन्होंने गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ ‘निर्णायक कार्रवाई’ करके शांति और सुरक्षा बनाए रखने और गुनहगारों को न्याय के कटघरे में लाने के पुलिस के संकल्प की पुष्टि की।

‘आतंकवादियों की आरोपियों ने की थी मदद’

अधिकारी ने कहा कि सभी 7 आरोपियों ने डोडा जिले में आतंकवादी गुटों को भोजन और अन्य रसद सामग्री मुहैया कराकर ‘गुप्त रूप से या खुले तौर पर’ उनका समर्थन किया है। SSP मेहता ने बताया कि पहला मामला इस साल की शुरुआत में गंडोह पुलिस थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें 3 आरोपी सफदर अली, मुबाशहर हुसैन और सज्जाद अहमद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर UAPA की कई धाराओं समेत विभिन्न मामलों में आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भद्रवाह पुलिस थाने में दर्ज एक अन्य FIR में 4 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में मोहम्मद रफी और एक आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट उर्फ ​​खुबैब शामिल हैं, जो मौजूदा समय में PoK से सक्रिय है।

‘UAPA के तहत घर को किया गया कुर्क’

वहीं, जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने शुक्रवार को उस घर को कुर्क कर लिया जहां इस साल जुलाई में एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए थे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक मंजिला मकान को UAPA के तहत कुर्क किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवाद से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कुलगाम में पुलिस ने UAPA की धारा 25 के तहत इस घर को कुर्क किया है।’ उन्होंने बताया कि यह चेनिगाम निवासी मुश्ताक अहमद भट के नाम पर रजिस्टर्ड है। घर को इसलिए कुर्क किया गया है, क्योंकि इसके मालिक ने कथित तौर पर उन 4 आतंकवादियों को पनाह दी थी, जिन्हें 6 जुलाई 2024 को मार गिराया गया था। (भाषा)