श्रीनगरः जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए आज नतीजों का दिन है। यहां की सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट पर कांग्रेस के तारिक हमीद कर्रा को जीत हासिल हुई है। उन्हें कुल 18933 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इरफान शाह रहे हैं। उन्हें कुल 4538 वोट मिले हैं। कर्रा की जीत का अंतर 14395 वोट रहा है।
बता दें कि यहां पर दूसरे चरण में 25 सितंबर को मतदान हुआ था। श्रीनगर जिले के अंतर्गत आने वाली सेंट्रल शाल्टेंग सीट के नतीजे पर हर किसी की नजर थी क्योंकि यहां से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा चुनाव लड़े थे।
13 उम्मीदवार थे मैदान में
सेंट्रल शाल्टेंग सीट से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। यहां पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। कांग्रेस ने जहां अपने सीनियर नेता और प्रदेश अध्यक्ष तारिक को चुनाव मैदान में उतारा था वहीं, पीडीपी ने अपने जिलाध्यक्ष अब्दुल कयूम भट को उम्मीदवार बनाया था। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी और जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने क्रमशः ज़फ़र हबीब डार और रियाज़ अहमद मीर को अपना उम्मीदवार बनाया था। इसके अलावा, पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे थे।
सेंट्रल शाल्टेंग सीट का चुनावी इतिहास
सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा दो पूर्व विधायकों के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में थे। कर्रा ने 2002 में इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। उस समय वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का हिस्सा थे। इस बार वह नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार थे।
पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के बागी निर्दलीय लड़ रहे चुनाव
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता इरफ़ान अहमद शाह पार्टी लाइन पर चलने के बजाय निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। इरफ़ान अहमद 2008 में एनसी के टिकट पर इस क्षेत्र से जीते थे। वहीं, नूर मोहम्मद शेख 2014 में पीडीपी उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे। इस बार शेख और शाह दोनों निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।