A
Hindi News जम्मू और कश्मीर पाकिस्तान कश्मीर को कब्रिस्तान बनाना चाहता है, अब उसे अपने पापों की भारी कीमत चुकानी होगी-बोले BJP नेता

पाकिस्तान कश्मीर को कब्रिस्तान बनाना चाहता है, अब उसे अपने पापों की भारी कीमत चुकानी होगी-बोले BJP नेता

भाजपा जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को कब्रिस्तान में तब्दील कर देना चाहता है, लेकिन उसे अपने किये पापों की अब भारी कीमत चुकानी होगी।

jammu kashmir encounter- India TV Hindi Image Source : ANI जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर को कब्रिस्तान में तब्दील कर देना चाहता है, लेकिन अगर वह आंतकवादी गतिविधियों को प्रयोजित करने से बाज नहीं आता है तो उसे अपने किये पापों की अब भारी कीमत चुकानी होगी। रैना ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘शांति, मानवता और कश्मीर के दुश्मनों ने एक बार फिर घाटी में खून बहाया है। कुछ लोग कश्मीर में शांति और खुशी नहीं चाहते हैं।’’

रवींद्र रैना अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में प्राण गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके के गदोले में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो अधिकारियों सहित सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए थे। रैना ने कहा, ‘‘जो हुआ है उसपर हमें अफसोस है। हमारे बहादुर जवानों ने अपने लोगों और अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दिए हैं। जिन लोगों ने ये पाप किए हैं उन्हें उनकी करनी की सजा मिलेगी।’’

कुछ लोग घाटी में शांति नहीं चाहते हैं

अनंतनाग में लगातार चौथे दिन मुठभेड़ जारी रहने और बारामूला के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को कब्रगाह में तब्दील कर देना चाहता है और इसलिए यहां खून बहा रहा है। कुछ लोग कश्मीर में शांति और समृद्धि नहीं चाहते हैं। जब यहां लोग शांति और खुशी से रहते हैं तो हमारे पड़ोसी देश को पीड़ा होती है। पाकिस्तान चाहता है कि कश्मीर कब्रगाह में तब्दील हो जाए और खून बहता रहे। उन्हें इन पापों की कीमत चुकानी होगी । अगर उन्होंने ऐसे पाप करने बंद नहीं किए तो आने वाले दिनों में उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी।

रैना ने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कसा तंज

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को गारंटी देनी चाहिए कि अगर वार्ता बहाल होती है तो पड़ोसी देश आतंकवाद को प्रयोजित करना बंद कर देगा। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने हमेशा दुनिया के सभी देशों से बातचीत की है। लेकिन कौन गांरटी देगा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू होने से यह आतंकवाद बंद हो जाएगा? क्या अब्दुल्ला गारंटी देंगे कि वार्ता शुरू होने के बाद पाकिस्तान आतंकवाद बंद कर देगा?’’ रैना ने कहा, ‘‘(पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी वार्ता के लिए बस से लाहौर गए थे लेकिन उसके बाद क्या हुआ? करगिल पर हमला किया गया। वाजपेयी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति को आगरा आने का निमंत्रण दिया लेकिन उसके बाद क्या हुआ? भारत की संसद पर हमला किया गया।’’ 

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढ़ें:

'क्या इंडिया तुम्हारे पिता जी का है? हिम्मत है तो देश का नाम चेंज करके दिखाओ,' केजरीवाल की बीजेपी को खुली चुनौती

अनंतनाग एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, दो आतंकियों की तलाश जारी;ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी