A
Hindi News जम्मू और कश्मीर उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के बाद एक ढेर

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के बाद एक ढेर

बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद एक आतंकी को मार गिराया गया।

चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO-PTI चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद 2 आतंकी जंगल की ओर भाग गए। कई घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। दूसरे आतंकी की तलाश के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

सुरक्षाबलों ने देर रात देखी संदिग्ध गतिविधि

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अरागाम इलाके में 13 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के एक गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आतंकियों के बीच मुठभेड़ कि घटना जंगल वाले इलाके में हुई है। 

घाटी में अचानक से बढ़ीं आतंकी घटनाएं

घाटी में पिछले कई दिनों से आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों भरी बस में हमला कर दिया था। इस आतंकी घटना में 10 लोगों की जान चली गई थी। जम्मू-कश्मीर के कठुआ और डोडा जिले में भी आतंकियों ने कई हमला किए। इन आतंकी घटनाओं के बाद से सुरक्षाबलों की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। 

आतंकियों के सफाए के लिए अमित शाह ने की बैठक

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुखों के साथ दिल्ली में बैठक की। कई घंटों चली हाई लेवल बैठक के बाद घाटी में आतंकियों को सफाया करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि अमरनाथ यात्रा में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके पूरे इंतजाम पहले से ही किए जाएं।

अमरनाथ यात्रा को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल हुई बैठक के बाद सुरक्षाबल के जवान घाटी में आतंकवाद रोधी अभियान तेज करने वाले हैं। अमरनाथ यात्रा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बहुत ज्यादा सख्त कर दी गई है। अमरनाथ  यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगी।