पुंछ: जम्मू संभाग के सीमावर्ती जिला पुंछ की मेंढर सब डिविजन के बालाकोट सेक्टर में सोमवार को सीमा पार कर आए एक 19 वर्षीय युवक को भारतीय सेना ने दबोचा है। युवक को सेना ने पूछताछ के बाद मंगलवार रात को जम्मू कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मेंढर पुलिस थाने में पाकिस्तानी युवक को भारतीय सेना की ओर से लाया गया। पुलिस टीम ने मेडिकल करवाकर उसे अपने कब्जे में लिया। इस युवक को सेना ने सीमा पर पकड़ा था। बताया जा रहा है उसने पाकिस्तानी सीमा पार करके भारतीय सीमा में प्रवेश किया था।
युवक के पास 60 रुपये पाकिस्तानी करेंसी मिली
पुलिस की और से मेंढर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है, जबकि सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि यह युवक पाकिस्तान नहीं बल्कि अफगानिस्तान का रहने वाला है। दावा यह किया जा रहा है इसने अपनी पहचान अब्दुल वाहिद पुत्र सर्वर शकील आयु 19 वर्ष, निवासी काबुल अफगानिस्तान के रूप में बताई है। उसके पास से केवल 60 रुपये पाकिस्तानी करेंसी के मिले हैं।
Image Source : india tvभारतीय सेना ने अफगानिस्तानी युवक को पकड़ा
उर्दू और पश्तो भाषा में करता है बात
वहीं, आपको बता दें कि इस युवक की शक्ल और बातों से यह अंदेशा जताया जा रहा है वह पठानी है जबकि उर्दू और पश्तो भाषा में वो बात करता है। अब सुरक्षा एजेंसियां और अन्य सुरक्षाबल इस बात का पता लगाने में जुट गए हैं आखिर यह युवक यदि अफगानिस्तान का रहने वाला है तो पाकिस्तान में कैसे पहुंचा। फिर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में किस मकसद से प्रवेश किया। क्या इसे खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भेजा है या फिर किसी आतंकी संगठन के इससे कोई कनेक्शन है? यह सब जांच के बाद सपष्ट हो पाएगा।
(रिपोर्ट- राही कपूर)
यह भी पढ़ें-