लखनऊ: यूपी के ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर इलाके में दिव्यांग से मारपीट के मामले में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस वायरल वीडियो के बारे में बताया कि चुरौली के रहने वाले जुगेन्द्र पुत्र शिवराज ने अपना स्कूल अपने ही दिव्यांग रिश्तेदार गजेन्द्र को चलाने के लिए दिया था। कोरोना की वजह से जब स्कूल बंद हो गया तो स्कूल मालिक ने स्कूल में किरायेदार रख दिए। इसी स्कूल को लेकर दोनों रिश्तेदारों में विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हुई।
एडीसीपी ने बताया कि वादी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसमें वीडियो में दिख रहे महिला और पुरुष को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में जांच जारी है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दिव्यांग स्कूटर पर बैठा दिखाई दे रहा था और एक महिला एवं पुरुष डंडे से उस पर हमला कर रहे थे। वीडियो में ये भी दिख रहा था कि महिला एवं पुरुष डंडे से दिव्यांग को भी पीट रहे हैं और उन्होंने स्कूटर भी तोड़ने की कोशिश की।
Latest Uttar Pradesh News