बागपत (उत्तर प्रदेश): बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर एक ऑटो रिक्शा पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में बागपत में तेज रफ्तार से आ रहा ऑटो पानी से भरा गुब्बारा लगने से पलटता दिख रहा है। वीडियो में ऑटो चलते-चलते तब पलटते दिख रहा है जब उस पर पानी से भरा गुब्बारा फेंका गया। ऑटो में कई लोग सवार थे।
हालांकि, गनीमत की बात यह रही कि दुर्घटना के वक्त पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुब्बारा ऑटो पर पड़ते ही ऑटो पलट गया। बताया जा रहा है कि यह ऑटो कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव का है।
बागपत के सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि, कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ युवक सड़क किनारे होली खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पानी से भरा गुब्बारा गुजर रहे एक तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया। लोगों का कहना है कि अचानक गुब्बारा मारे जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया।
Latest Uttar Pradesh News