A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से किया हमला, हुई मौत

Uttar Pradesh: अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से किया हमला, हुई मौत

Uttar Pradesh: खेकड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि विनयपुर निवासी लगभग 60 वर्षीय दाऊद अली पुत्र हाकम अली पर कुछ लोग धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए हैं।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • हाकम अली पर कुछ लोग धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए
  • सुबह उपचार के दौरान हुई मौत
  • मृतक के भतीजे ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी

Uttar Pradesh: बागपत जिले के चांदीनगर में खेकड़ा कोतवाली के अंतर्गत विनयपुर गांव में अज्ञात हमलावरों द्वारा फरसे से हमला कर 60 वर्षीय एक व्‍यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है। 

सुबह उपचार के दौरान हुई मौत

खेकड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि विनयपुर निवासी लगभग 60 वर्षीय दाऊद अली पुत्र हाकम अली पर कुछ लोग धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल दाऊद अली को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है

कुमार के अनुसार मृतक के भतीजे नदीम ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। उधर गांव में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब शुक्रवार की रात दाऊद अली अपने भतीजे नईम और एक अन्य अकरम के साथ मकान के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। प्रत्यदर्शियों के अनुसार हमलावर 6 से ज्यादा बाइक पर सवार हो कर आये थे।

तीन दिन पहले भी हुई थी ऐसी वारदात

बीते दिनों पहले बहराइच के मौजा शेखदहीर में कुछ लोगों ने एक वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मौजा शेखदहीर निवासी रामगोपाल (60) बुधवार को घर के पास लगी चक्की पर मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण रामगोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने सूचना दी तो क्षेत्राधिकारी, नगर विनय द्विवेदी पहुंच गए और लोगों से घटना की जानकारी ली।

Latest Uttar Pradesh News