A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: पालतू डॉग को लंदन से ढूंढ़ने आई मालकिन, रखा 15 हजार का इनाम

Uttar Pradesh: पालतू डॉग को लंदन से ढूंढ़ने आई मालकिन, रखा 15 हजार का इनाम

Uttar Pradesh: बीते महीने की 24 तारीख को मेघा का पालतू डॉग उनके माता-पिता के घर से कहीं गुम हो गया। माता-पिता ने ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। मेघा एक हफ्ते की छुट्टी पर लंदन से मेरठ अपने डॉगी को खोजने आई हैं।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • डॉग से है गहरा लगाव
  • दिल्ली में एक एनजीओ से लिया था गोद
  • ढूंढने के लिए लगाए पोस्टर

Uttar Pradesh: आए दिन किसी न किसी PET Lover के किस्से या कारनामे आप देखते या सुनते रहते होगें। लेकिन यूपी से आई ये खबर आपको चौंका देगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पालतू डॉग रहस्यमयी परिस्थितियों में कहीं गुम हो गया। घर वाले डॉग को लगातार ढूंढ़ रहे हैं। पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। इस वजह से परेशान होकर डॉगी की मालकिन उसे तलाश करने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन से मेरठ आ गई हैं।

उन्होंने पालतू डॉग की खोज करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए हैं। इसके साथ ही डॉग का पता बताने वाले को 15 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा भी की है। डॉग की मालकिन अपने माता-पिता के पास मेरठ छोड़ गई थी लंदन चली गई थीं।

दिल्ली में एक एनजीओ से लिया था गोद

बता दें, मेघा मिश्रा ने 8 साल पहले दिल्ली में एक एनजीओ से डॉग को गोद लिया था, उनके पालतू डॉग का नाम अगस्त है। वो करीब 8 साल का है। मेघा कुछ साल पहले दिल्ली चली गई थी और लगभग तीन साल पहले नौकरी करने के लिए लंदन चली गई थी। वह अपने पालतू डॉग अगस्त को अपने माता-पिता के पास छोड़कर गई थी। बीते महीने की 24 तारीख को मेघा का पालतू डॉग उनके माता-पिता के घर से कहीं गुम हो गया। माता-पिता ने ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। मेघा एक हफ्ते की छुट्टी पर लंदन से मेरठ अपने डॉगी को खोजने आई हैं।

डॉग से है गहरा लगाव

डॉगी की मालकिन मेघा मिश्रा ने बताया, "नवरात्रि के पहले दिन हमारा पालतू डॉग अगस्त घर से चला गया। मगर, मम्मी ने मुझे नहीं बताया। उनको लग रहा था कि वह आस-पास गया होगा और जल्द ही वापस आ जाएगा। मेरा उससे बहुत गहरा लगाव है। मैंने उसको पांच साल अपने पास रखा है। वह मेरे सपने में भी आता था। 

ढूंढने के लिए लगाए पोस्टर

मगर, जब वह नहीं लौटा, तो मां ने मुझे इसके बारे में बताया। इसके बाद मुझसे लंदन में नहीं रुका गया। मैं लंदन से वापस लौट आई हूं और अगस्त की खोज रही हूं। हमने उसके लिए कई जगह पोस्टर भी लगाए हैं। पहले 5 हजार रुपये का इनाम रखा था। अब उसको बढ़ाकर 15 हजार कर दिया है। सुबह शाम उसको ढूंढ़ने के लिए आवाज लगाते हैं। हम आसपास के सभी दुकानदारों के पास भी गए हैं। सभी सफाई कर्मचारियों से भी बात की है। मगर, अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।

Latest Uttar Pradesh News