Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार में तबादलों का दौर है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब शासन स्तर पर फिर से 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में सबसे पहला नाम अमृत त्रिपाठी का है, जिन्हें आजमगढ़ से हटा कर योजना विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी पद पर भेजा गया है। अब अमृत त्रिपाठी की जगह सीतापुर के डीएम विशाल भरद्वाज लेंगे। वहीं IAS विवेक को गृह एंव कारागार प्रशासन एंव सुधार विभाग के विशेष सचिव पद पर तैनात कर दिया गया है। जबकि सुरेंद्र प्रसाद सिंह को कानपुर का अपर श्रम आयुक्त बनाया गया है।
वहीं गृह एंव कारागार प्रशासन एंव सुधार विभाग के विशेष सचिव अटल कुमार राय कानपुर में उद्योग विभाग के अपर आयुक्त बनाए गए। गृह विभाग के विशेष सचिव रविन्द्र पाल सिंह माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव बनाए गए। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव संदीप कौर महिला कल्याण एंव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के विशेष सचिव होंगे। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव डॉ.अरविंद कुमार चौरसिया, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव होंगे।
हाल ही में हुआ था 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल थे। सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कुमार को सचिव, वित्त विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया था। वहीं, राजेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम से चित्रकूट और बांदा का मंडलायुक्त बनाया गया था। इसके अलावा वाराणसी, कुशीनगर, उन्नाव, फतेहपुर और बलरामपुर के डीएम बदले गए थे। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा अब प्रयागराज के मंडलायुक्त बनाए गए थे।
वाराणसी में जिलाधिकारी अब एस. राजलिंगम
वाराणसी में जिलाधिकारी अब एस. राजलिंगम बने। राजलिंगम अभी तक कुशीनगर में डीएम थे। वहीं, उन्नाव के डीएम रवीन्द्र कुमार को कुशीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे अब उन्नाव की डीएम होंगी। बलरामपुर की डीएम श्रुति को फतेहपुर भेजा गया है। वहीं, कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार अब बलरामपुर के डीएम होंगे।
Latest Uttar Pradesh News