A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: यूपी में हुआ भयानक सड़क हादसा, 4 की मौत; 30 घायल

Uttar Pradesh: यूपी में हुआ भयानक सड़क हादसा, 4 की मौत; 30 घायल

Uttar Pradesh: सिंह के अनुसार, जब ये लोग सिधौली शहर पहुंचे तो तेज बारिश हो रही थी और तभी एक ट्रक ने उन्हें आगे से, जबकि दूसरे ने पीछे से टक्कर मार दी। खबरों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए हैं।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • एक ही परिवार के 35 लोग सवार थे
  • मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे लोग
  • हादसे में 4 की मौत और 30 अन्य घायल हैं।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसा इतना भयानक था कि 4 की मौत हो गई है। सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में NH-24 पर दो ट्रकों ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर एक ही परिवार के 35 लोग सवार थे

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर एक ही परिवार के 35 सदस्य सवार थे और एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे, जबकि दूसरे ने पीछे से उसमें जोरदार टक्कर मार दी। अधिकारी के मुताबिक, हादसे में चार लोगों के मरने और 30 अन्य के घायल होने की खबर है। उन्होंने बताया कि चार घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। बता दें कि ट्रैक्टर-ट्रॉली दो ट्रकों के बीच में आ गई, जिससे बड़ा सड़क हादसा हो गया है।

मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे लोग

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) एन पी सिंह ने बताया कि घटना बुधवार रात की है, जब शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के 35 लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर बाराबंकी के देवा शरीफ तीर्थस्थल पर मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। सिंह के अनुसार, जब ये लोग सिधौली शहर पहुंचे तो तेज बारिश हो रही थी और तभी एक ट्रक ने उन्हें आगे से, जबकि दूसरे ने पीछे से टक्कर मार दी। खबरों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए हैं।

4 घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा

उन्होंने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। सिंह के अनुसार, मृतकों की पहचान 40 वर्षीय इजराइल, 18 वर्षीय सब्बुल, 12 वर्षीय हसन और 70 वर्षीय नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच जारी है।

Latest Uttar Pradesh News