Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से करीब पांच महीने पहले एक बच्ची लापता हो गई थी। लेकिन अब पाच महीने बाद तीन साल की बच्ची का कंकाल 50 फीट गहरे बोरवेल में मिला है। लेकिन इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी ने कबूली बच्ची को फेंकने की बात
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर बाइक से बच्ची के टकराने के बाद मुकदमे से बचने के लिए पहले उसकी हत्या की और फिर बच्ची के शव को बोरवेल में फेंक दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ.पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि आखिरकार उसने मासूम की हत्या क्यों की। उन्होंने बताया है कि अभी तक आरोपी ने यह कबूला है कि उसकी बाइक से बच्ची टकरा गई थी और मुकदमे से बचने के लिए उसने बच्ची की हत्या कर शव बोरवेल में फेंक दिया था।
हिरासत में आरोपी युवक और उसका सहयोगी
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के उझानी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से करीब पांच महीने पहले लापता हुई एक मासूम बच्ची का कंकाल पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्ची का कंकालनुमा शव एक 50 फीट गहरे बोरवेल में मिला। पुलिस ने बताया कि गांव के ही युवक ने मासूम की हत्या कर शव बोरवेल में फेंक दिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी युवक समेत उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया और बोरवेल से मिले शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम व डीएनए जांच के लिए भेज दिया है।
परिजनों को था किडनैपिंग का शक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन मई को हरिहरपुर गांव के एक व्यक्ति की तीन साल की बेटी घर से खेलते समय लापता हो गयी थी और काफी तलाश के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिजनों को कुछ लोगों से पता लगा कि गांव के ही प्रदीप कुमार और उसके साढ़ू वीरेंद्र ने बच्ची को अगवा किया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी में अपहरण की धारा जोड़ दी और कई बार थाने बुलाकर पूछताछ के बाद भी आरोपियों ने गुनाह नहीं कबूला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस ने एक बार फिर आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बच्ची की हत्या के बाद शव बोरवेल में फेंकने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गांव के ही सरकारी बोरवेल से बच्ची का कंकाल बरामद किया गया।
Latest Uttar Pradesh News