Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जालौन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मजदूरी के रुपये मांगना एक मजदूर को भारी पड़ गया। जब मजदूर ने अपनी मजदूरी के बकाया पैसे मांगे तो ठेकेदार ने कथित तौर पर एक मजदूर की नाक पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी अब फरार है। 50 वर्षीय पीड़ित जन्मेश का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लालू ने खेत में काम करने के लिए रखा था
पुलिस शिकायत में, जन्मेश ने आरोप लगाया कि 35 वर्षीय लालू ने उसे उसके खेत में काम करने के लिए काम पर रखा था। जन्मेश ने कहा, "काम करने के बाद जब मैंने लालू से 2,000 रुपये वेतन देने को कहा, तो उन्होंने मेरे साथ तीखी बहस की।" जन्मेश ने आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लालू ने उन्हें जमीन पर धकेल दिया और नीचे गिरा दिया।
मामले को गंभीरता से लिया है- पुलिस अधीक्षक
पीड़ित ने कहा, "जब मैंने शोर मचाया तो उसने चाकू उठाया और मेरी नाक काट दी। इसके बाद उसने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।" जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि कुमार ने कहा, "हमने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
मजदूर का कहना है कि उसने मजदूरी मांगी तो ठेकेदार आग बबूला हो गया और गुस्सा होकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसकी नाक काट दी।
इससे पहले राजस्थान में एक शराबी ने की पत्नी की काटी थी नाक
कुछ महीने पहले राजस्थान के महवा में जान से मारने की नीयत से शराबी ने अपनी ही पत्नी की नाक काट दी। पुलिस ने बताया था कि मान सिंह पुत्र सौदान सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि देर रात पास में रह रही भतीजी रेखा के चिल्लाने की आवाज आई। वहां जाकर देखा तो रेखा के पति सिकंदर ने उसकी नाक काट दी और जान से मारने के लिए उसका गला दबा रखा था।
इसी दौरान रेखा लहूलुहान हालत में बेसुध होकर गिर पड़ी। तब तक जाटव मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए जिन्हें देखकर सिकंदर वहां से भाग गया था। लहूलुहान हालत में रेखा को महवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
Latest Uttar Pradesh News