A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: बारिश का कहर, यूपी में कच्चा मकान गिरने से दो बच्चियों की मौत

Uttar Pradesh: बारिश का कहर, यूपी में कच्चा मकान गिरने से दो बच्चियों की मौत

Uttar Pradesh: यूपी में भारी बारिश ने तंडाव मचा रखी है। बारिश के कारण राज्य के 18 जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण फतेहपुर जिले में एक घर की कच्ची दीवार दो मासूम पर भरभराकर गिर गई है। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई है।

दीवार गिरने से 2 मासूम की मौत- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE (PTI) दीवार गिरने से 2 मासूम की मौत

Highlights

  • दोनों मासूम मलबे में दबी
  • सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बारिश ने कहर बरपा रखी है। एक तरफ बारिश ने बाढ़ से आफत मचा रखी है तो वहीं फतेहपुर जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान की कच्ची दीवार गिर गई है। दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

दोनों मासूम मलबे में दबी

उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर अवधेश कुमार निगम ने गुरुवार को बताया कि ललौली थाना क्षेत्र में करैहा गांव के मजरे सालोना डेरा में बुधवार शाम करीब 5 बजे कमलेश निषाद की 6 वर्षीय बेटी नैना एवं सौखी निषाद की पांच वर्षीय बेटी प्रांसी खेल रही थी और इस दौरान पड़ोसी के मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी।

सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा

कुमार के अनुसार दोनों मासूम मलबे में दब गई और दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए एवं उन्होंने दोनों बच्चियों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे की जानकारी पर एसडीएम, नायब तहसीलदार के साथ राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और दोनों मासूम बच्चियों के परिवार को ढाढस बंधाते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बारिश से राज्य के 18 जिले प्रभावित

बीते दिन बारिश ने प्रदेश के 18 जिले को बाढ़ की चपेट में ले लिया। बारिश के बाद हुए हादसों में 24 घंटों में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। वे आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच का दौरा करेंगे। इधर बारिश से गोरखपुर में भारी बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा गया है जबकि अयोध्या में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है। अयोध्या के डीएम ने बताया कि जलस्तर बढ़ रहा है, टीम लगा दी गई है। नाव की व्यवस्था की गई है। SDRF की टीम भी लगाई गई हैं। सर्वे किया जा रहा है, जिन्हें आवश्यकता होगी, उनकी मदद की जाएगी। 

Latest Uttar Pradesh News