A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी के इस गांव में फुटबॉल से चलता है 3 हजार से ज्यादा परिवारों का खर्चा, 40 सालों से हो रहा ये काम

यूपी के इस गांव में फुटबॉल से चलता है 3 हजार से ज्यादा परिवारों का खर्चा, 40 सालों से हो रहा ये काम

यूपी के मेरठ जिले में सिसोला बुजुर्ग गांव के 3,000 से अधिक परिवार फुटबॉल बनाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। ये लोग बीते 40 सालों से ये काम कर रहे हैं और उन्हें आजीविका के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है।

Meerut manufacture footballs- India TV Hindi Image Source : ANI मेरठ के गांव में बनती हैं शानदार फुटबॉल्स

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में एक गांव ऐसा भी है, जहां के लोग काम ढूंढने के लिए बाहर नहीं जाते बल्कि अपने गांव में ही रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इस गांव के लोग फुटबॉल बनाने में माहिर हैं और उनकी यही कला उनकी रोजी-रोटी भी चलाती है। 

फुटबॉल बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक हरि प्रकाश बताते हैं कि मेरठ के सिसोला बुजुर्ग गांव के 3,000 से अधिक परिवार आजीविका के लिए फुटबॉल बनाते हैं। हम 40 साल से अधिक समय से फुटबॉल बना रहे हैं, पहले 4-5 लोगों ने काम शुरू किया था लेकिन अब पूरे गांव के लोग फुटबॉल बनाते हैं। 

फुटबॉल बनाने वाली एक वर्कर ने बताया, 'मैं अपनी शादी के 20 साल से अधिक समय से ये फुटबॉल बना रही हूं, इस गांव में कोई भी काम के लिए बाहर नहीं जाता है, हर कोई घर पर काम करता है।'

 

Latest Uttar Pradesh News