Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक मकान में रखे पटाखों में आग लग जाने से भयानक विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर तीन बजे एक आतिशबाज के घर में बड़ी मात्रा में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस विस्फोटक घटना में दो मंजिला मकान ढह गया। जिले के जहानाबाद कोतवाली पुलिस के अनुसार मोहल्ला मिश्रन टोला में आतिशबाज अजीम बेग का दो मंजिला मकान है और उसने आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस ले रखा है।
घर के अंदर ही रह गई थीं आतिशबाज की तीनों बेटियां
पुलिस ने बताया कि अजीम ने आतिशबाजी रखने के लिए आबादी से दूर गोदाम भी बनाया हुआ है। लेकिन उसने पटाखों और आतिशबाजी का घर में भी बड़ी मात्रा में स्टाक लगा रखा है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे घर के अंदर अचानक धमाका हुआ। धमाका होने पर परिवार के लोग बाहर भागे पर आतिशबाज की तीन बेटियां मकान के अंदर ही रह गई। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो को लोगों की मदद से मलबे से निकाल लिया। जिनको तुरंत इलाजल के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि एक बेटी अब भी मलबे में दबी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं।
हालही में बिहार की अवैध पटाखा फैक्टरी में भी हुआ था हादसा
बिहार के सारण जिले में पटाखे की एक अवैध फैक्टरी में कुछ दिन पहले भीषण विस्फोट हुआ था। जिसमें दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी, तथा चार अन्य घायल हो हुए थे। सारण के SP संतोष कुमार ने बताया था कि विस्फोट इतना भीषण था कि खोदाईबाग बाजार में जिस तीन मंजिला इमारत पर यह फैक्टरी थी, वह ढह गई। अधिकारी के मुताबिक जान गंवाने वालों में पटाखे की अवैध फैक्टरी का मालिक भी शामिल था।
Latest Uttar Pradesh News