Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शामली में एक 20-20 एशिया कप किक्रेट मैच सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में शामली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी। आरोपियों की पहचान हनी मित्तल, संदीप बंसल, विशु गर्ग के रूप में हुई है। इनके पास से सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक आईपैड, एक कैलकुलेटर, तीन नोटबुक, तीन पेन और 42000 नकद जब्त किए गए।
श्रीलंका-पाकिस्तान मैच के दौरान चल रहा था सट्टा
शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक कुमार ने कहा कि 11 सितम्बर रात सदर कोतवाली थाने के क्षेत्र में एक ऑनलाइन 20-20 एशिया कप क्रिकेट मैच सट्टा खेलने और रैकेट चलाने के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर मोहल्ला लाजपतराय इलाके में छापेमारी की, जहां तीन लोग श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच पर एशिया कप 20-20 क्रिकेट सट्टा खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया और हनी मित्तल, संदीप बंसल, विशु गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला कि यह रैकेट आशीष सिंघल नाम का एक व्यक्ति चला रहा था, जो फरार है।
सट्टा लगवाने वाली फर्जी टी20 क्रिकेट लीग का हुआ था भंडाफोड़
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले गुजरात पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो गुजरात में फर्जी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा था और मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। मेहसाणा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के इंस्पेक्टर भावेश राठौड़ ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे बड़े टूर्नामेंट की छवि पेश करने के लिए मुख्य आरोपी शोएब दावड़ा ने किराए के खेत में क्रिकेट का मैदान तैयार किया और लगभग 20 मजदूरों और स्थानीय बेरोजगार युवाओं की सेवाएं ली थीं। शोएब इन लोगों को फर्जी टीम की जर्सी पहनाकर मैच में खिलाता था। तीन अन्य आरोपियों की पहचान कोलू मोहम्मद, सादिक दावड़ा और मोहम्मद साकिब के रूप में हुई है।
Latest Uttar Pradesh News