उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम सड़क हादसे में शहीद हुए यूपी के 4 जवानों के परिजनो को 50-50 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने शहीद हुए जवानों के परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। वहीं शहीद हुए जवानों के गृह जिले में 1-1 सड़क का नामकरण इनके नाम पर होगा।
सिक्किम में हुए सड़क हादसे में शहीद हुए 16 में से 4 जवान यूपी के
बता दें कि शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक तीव्र मोड़ पर भारतीय सेना का ट्रक फिसलकर खांई में गिर गया था। इस भयंकर सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई थी। जबकि 4 बुरी तरह से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए तुरंत एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल भेजा गया। शहीद होने वाले 16 सैनिकों में यूपी के रहने वाले 4 जवान थे। जिनमें मुजफ्फरनगर निवासी लोकेश कुमार, उन्नाव निवासी श्याम सिंह यादव, एटा निवासी भूपेंद्र सिंह और ललितपुर निवासी चरन सिंह शामिल थे।
सीएम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी शौर्य और वीरता को नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने शहीद हुए जवानों के परिजनों प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है।
Latest Uttar Pradesh News