A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: यूपी में खड़े ट्रक से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत; 4 घायल

Uttar Pradesh: यूपी में खड़े ट्रक से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत; 4 घायल

Uttar Pradesh: पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर के पास प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज की ओर से आ रही एक कार संदिग्ध रूप से उसके चालक को झपकी आ जाने के कारण एक ट्रक से जा टकराई।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • कार चालक को आ गई थी झपकी
  • घटनास्थल पर ही एक की मौत
  • बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे थे कार सवार

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले में प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे लोगों को लेकर आ रही एक कार के, सड़क के खड़े ट्रक से जा टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।

कार चालक को आ गई थी झपकी

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर के पास प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज की ओर से आ रही एक कार संदिग्ध रूप से उसके चालक को झपकी आ जाने के कारण एक ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार बस्ती जिले के रुदौली निवासी 46 वर्षीय राम बलि की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे थे कार सवार

हादसे में राकेश, मनोज विश्वकर्मा, अमर नाथ और दीप चंद घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। वे सभी संतकबीर नगर के थाना बखिरा के अंतर्गत तरैना के निवासी बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कुछ दिनों पहले हुआ था ऐसा हादसा

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर कीलरमऊ गांव के पास रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर थी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रात बागवाला थाना क्षेत्र में हुआ और सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उनमें से 2 को आगरा के एक अस्पताल में भेज दिया है।

उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के मुताबिक, फर्रुखाबाद डिपो की बस करीब 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस सड़क खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए। बस में सवार लोगों के अनुसार, चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

Latest Uttar Pradesh News