Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक वातावरण में गर्मी चरम पर है। नेताओं के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है। एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के गढ़ में उन पर जम कर जुबानी हमले किए, तो वहीं अब उन हमलों पर आजम खान ने भी खुल कर पलटवार किया है।
आजम खान ने कहा कि हमारा इतिहास और नाम नहीं मिटाया जा सकता है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए उनके तंज का जवाब देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें उनके विकास कार्यों पर भी इतने वोट नहीं दिए, जितने जेल में रहते हुए उन्हें मिले। आजम खान ने कहा कि रामपुर वाले हमसे मोहब्बत करते हैं और इसे कोई नहीं बदल सकता है।
योगी आदित्यनाथ ने आजम खान पर किया था हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से मौजूदा विधायक आजम खां पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए रामपुर का शोषण किया वे आखिरकार इसका परिणाम भुगत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रामपुर में 72 करोड़ रुपए की लागत से बनी और अंडर कंस्ट्रक्शन 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘रामपुर की अपनी ऐतिहासिक और पौराणिक पहचान है और हमें इसे किसी भी हाल में बनाए रखना है।’’
मुख्यमंत्री योगी ने आजम खां का नाम लिए बगैर उनपर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मगर ऐसे लोग, जिनके एजेंडे में विकास और जनकल्याण का कोई स्थान नहीं था, जिन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए रामपुर का शोषण किया। जिन्होंने रामपुर को ध्यान में रखकर विकास योजनाएं नहीं बनाई बल्कि वे योजनाएं सिर्फ एक व्यक्ति पर केंद्रित होने के साथ-साथ शोषण का साधन बनीं, अंततः उन्हें उसकी दुर्गति भी भुगतनी पड़ रही है।" सीएम योगी ने कहा कि जनता ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव में घनश्याम लोधी को रामपुर में जीत दिलाकर विकास, खुशहाली के एक नए युग की शुरुआत की।
Latest Uttar Pradesh News