A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: यूपी में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

Uttar Pradesh: यूपी में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

Uttar Pradesh: यूपी में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोगों ने अपनी जान खो दी है। घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एक भयानक दुर्घटना हो गई है। हादसा इतना भंयकर था की दो लोगों की जान चली गई है। मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुबह पांच बजे हुई घटना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब साढे पांच बजे चुनार कोतवाली क्षेत्र स्थित खानपुर ताल गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दीपक (30) और जितेंद्र (28) की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

इससे पहले कानपुर में हुई घटना

कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में भदेउना गांव के निकट शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिर गई। हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्परता से राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। 
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कानपुर के ट्रैक्टर ट्राली हादसे से बहुत दुख हुआ। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’’ 

ट्रैक्टर-ट्रॉली मेंस 50 लोग थे सवार

एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के बाद लगभग 50 व्यक्तियों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटमपुर जा रही थी। उन्‍होंने बताया कि इस बीच ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिरने से कथित तौर पर एक दर्जन लोगों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बड़ी संख्‍या में एंबुलेंस बुलाई और सभी पीड़ितों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां एक दर्जन से अधिक लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।  

Latest Uttar Pradesh News