A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh: कुएं में उतरते ही हुआ कुछ ऐसा कि हो गई चाचा-भतीजे की मौत, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh: कुएं में उतरते ही हुआ कुछ ऐसा कि हो गई चाचा-भतीजे की मौत, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh: पुलिस उपाधीक्षक राम मोहन शर्मा ने बताया कि भेड़ चराकर लौटते समय चाचा- भतीजे की बोरवेल में दम घुटने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • जंगल में भेड़ चराने गए थे दोनों
  • चाचा और उसके भतीजे की कुएं में दम घुटकर मौत
  • ग्रामीणों ने घटना की जानकारी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। खबर में बताया गया कि मथुरा जिले के गोवर्धन थाना इलाके में बोरवेल में गिरे भेड़ के बच्चे (मेमना) को बचाने उतरे चाचा व उसके भतीजे की कुएं में दम घुटकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। 

जंगल में भेड़ चराने गए थे दोनों

गोवर्धन के थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि शुक्रवार को मुड़सेरस निवासी सरमन (52) और उनका भतीजा धर्म सिंह (22) जंगल में भेड़ चराने गए थे। उन्होंने बताया कि शाम को बारिश हो रही थी और जब वे लौट रहे थे, तब एक मेमना बोरवेल में गिर गया। कसाना ने बताया कि मेमने को निकालने के लिए धर्म सिंह बोरवेल में उतर गया, जब वह वापस नहीं निकला, तो सरमन भी उतर गया, लेकिन वे बाहर नहीं आए। 

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी

उन्होंने बताया कि रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। कसाना ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से धर्म सिंह व सरमन को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण के उपरांत उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक सरमन के भाई झानो ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दोनों भेड़ चराने गए थे और लौटते समय मेमना बोरवेल में गिर गया।

जहरीली गैस से दम घुटने के कारण दोनों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि बच्चे को निकालने के दौरान संभवतः कुएं में उतरने पर जहरीली गैस से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक राम मोहन शर्मा ने बताया कि भेड़ चराकर लौटते समय चाचा- भतीजे की बोरवेल में दम घुटने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ में हुई थी ऐसी घटना

कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानसिक रूप से बीमार एक महिला दो बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। तीनों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीपिका थाना क्षेत्र के मांगामार गांव में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात रामगोपाल उइके की पत्नी गिरजा बाई (23) अपनी छह माह की बेटी सानिया और ढाई वर्ष के बेटे सिद्धांत को लेकर कुंए में कूद गई। गुरुवार सुबह तीनों के शव बरामद हुए। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरजा बाई रात में अपने बच्चों के साथ घर से निकली और पड़ोस के कुएं में कूद गई। इस दौरान रामगोपाल घर में सो रहा था।

उन्होंने बताया कि जब सुबह लोगों ने शव कुएं में देखा, तब पुलिस को खबर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार, परिजनों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Latest Uttar Pradesh News