A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन बन गया दरोगा, लोगों पर दिखाता था रौब, हुआ पर्दाफाश

पुलिस की वर्दी पहन बन गया दरोगा, लोगों पर दिखाता था रौब, हुआ पर्दाफाश

यह शख्स फर्जी दरोगा बनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखाता फिर रहा था। पुलिस के मुताबकि, यह शख्स खुद को दरोगा बताकर लोगों पर रौब दिखाकर पैसे ठगने की कोशिश की।

फर्जी दरोगा गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA फर्जी दरोगा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक फर्जी पुलिस दरोगा को पकड़ा गया है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मामला मेरठ के मेडिकल थाना इलाके का है। यह शख्स फर्जी दरोगा बनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखाता फिर रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स का नाम शावेज बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबकि, यह शख्स खुद को दरोगा बताकर लोगों पर रौब दिखाकर पैसे ठगने की कोशिश की।  

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिफ्तार

मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि रविवार को मुखबिर ने खबर दी कि तक्षशिला कॉलोनी के गेट के पास पुलिस की वर्दी पहने एक दरोगा खड़ा है और लोगों को पुलिस का रौब दिखा रहा है। वह दिखने में भी नकली पुलिस दरोगा मालूम होता है। एसएचओ ने कहा, "तत्काल सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शावेज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी से दरोगा होने के बारे में पूछा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।"

रौब जमाने के लिए वर्दी पहनता था

एसएचओ ने कहा कि आरोपी ने अपराध को कबूला है कि वह लोगों पर रौब जमाने के लिए वर्दी का इस्तेमाल करता था। एसएचओ ने कहा कि आरोपी शावेज के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (छल के प्रयोजन से कूटरचना), 171 (धोखाधड़ी करने के मकसद से वर्दी पहनने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके कुकृत्यों का पता लगाने के लिए मामले में और जांच की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News