A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP news: बलिया के एक स्कूल में छात्रों से साफ कराया जा रहा शौचालय, वीडियो वायरल

UP news: बलिया के एक स्कूल में छात्रों से साफ कराया जा रहा शौचालय, वीडियो वायरल

UP news: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक प्राथमिक स्कूल में छात्रों से शौचालय साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Representative image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representative image

UP news: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक प्राथमिक स्कूल में छात्रों से शौचालय साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर आया जिसमें छात्र शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला संख्या-एक का बताया जाता है। 

शौचालय में ताला जड़ने की धमकी

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक हुए वीडियो में एक शख्स छात्रों को डांटकर विद्यालय का शौचालय साफ करवा रहा है और साफ न करने की सूरत में शौचालय में ताला जड़ने की धमकी दे रहा है। सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सोहांव के खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। 

ऐसे कैसे पढ़ेंगे बच्चे? 

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार दिन-रात काम कर रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार वर्ग इसमें पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की तमाम योजनाओं का जमीन पर क्या असर हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में स्कूल के बच्चे टॉयलेट साफ करते नज़र आ रहे हैं और एक शख्स बच्चों को डांटता हुआ दिख रहा है। 

Latest Uttar Pradesh News