UP News: एटा जिले की अलीगंज कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव को हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। अलीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विक्रांत त्रिवेदी ने बताया कि डकैती, हत्या के प्रयास और एक महिला के उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कोतवाली में पिछले वर्ष 18 सितंबर को दर्ज मामले में यादव की गिरफ्तारी की गयी है। यादव काफी समय से फरार था। पुलिस के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव, विनोद के चाचा हैं।
रामेश्वर यादव जेल में बंद है
पुलिस विभिन्न आपराधिक मामलों में रामेश्वर और जुगेंद्र की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। जुगेंद्र की पत्नी रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। वह और उनके पति गिरोहबंद अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद से फरार हैं। रामेश्वर यादव जेल में बंद हैं।
पूरे परिवार पर केस दर्ज है
बता दें, पूरे परिवार पर केस दर्ज है। इस केस को लेकर सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा यादव सीएम योगी से मुलाकात भी कर चुके हैं। खबर है कि सीएम से उन्होंने कार्रवाई में नरमी बरतने की सिफारिश तक की है। इसके बाद भी परिवार को राहत मिलती नहीं दिख रही है।
Latest Uttar Pradesh News