A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP News| पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह ने सुशासन की जो पुख्ता नींव डाली, वह समग्र विकास का आधार बनी: सीएम योगी

UP News| पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह ने सुशासन की जो पुख्ता नींव डाली, वह समग्र विकास का आधार बनी: सीएम योगी

UP News: मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि कैंसर संस्थान का नामकरण बाबूजी के नाम पर किया गया और यह प्रदेश का पहला कैंसर संस्थान है। इसमें इस समय 734 बेड हैं और इन्हें बढ़ाकर 1,200 बेड का किया जा सकता है।

CM Yogi inaugurates OT block at Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute- India TV Hindi Image Source : TWITTER CM Yogi inaugurates OT block at Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute

Highlights

  • बाबूजी के नेतृत्व की सरकार की कार्यपद्धति, निर्णायक साबित हुई है: सीएम योगी
  • "हमारी सरकार का सौभाग्य है कि कैंसर संस्थान का नामकरण बाबूजी के नाम पर किया गया"
  • "पीएम मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है"

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सुशासन की जो पुख्ता नींव रखी थी, वह आज उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का आधार बन गई है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री सिंह की पहली पुण्यतिथि पर यहां ‘कल्‍याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट’ सीजी सिटी में उनकी प्रतिमा का अनावरण और ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सुशासन की बात आती है तो आजादी के बाद की पहली ऐसी सरकार जो हम सबकी यादों में है और जिसने जो कहा, सो करके दिखाया, वह श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह की ही सरकार है। उनकी सरकार ने 1991 में प्रदेश में समाज के प्रत्येक तबके के हितों की रक्षा करने के साथ अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कार्य किया।’’ 

बाबूजी ने दिया सुशासन की नींव को आधार

योगी ने कहा कि उनका (कल्याण सिंह) कार्यकाल सीमित था, लेकिन उतने समय में ही उन्‍होंने सुशासन की जो पुख्ता नींव रखी थी, आज वह प्रदेश के समग्र विकास का आधार बन गई है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और लोगों को यह मानना है कि सुशासन की नींव को आधार देने में 1991 में बाबूजी के नेतृत्व की सरकार की जो कार्यपद्धति थी, वह कहीं न कहीं निर्णायक साबित हुई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि कैंसर संस्थान का नामकरण बाबूजी के नाम पर किया गया और यह प्रदेश का पहला कैंसर संस्थान है। इसमें इस समय 734 बिस्तर हैं और इन्हें बढ़ाकर 1,200 बिस्तर का किया जा सकता है।’’ उन्‍होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधायुक्त उत्तर प्रदेश का यह संस्थान बाबूजी के नाम के अनुरूप प्रदेश का कल्याण करेगा। उन्होंने कहा कि यहां कैंसर के उपचार की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है और टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट से बातचीत को आगे बढ़ाया गया है, ताकि उसी की तर्ज पर इस कैंसर संस्थान को विकसित किया जा सके। 

समारोह में ये नेता रहे मौजूद

इस समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह, स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर एवं बी एल वर्मा समेत कई प्रमुख नेताओं ने भी कल्‍याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कल्‍याण सिंह के पुत्र और सांसद राजवीर सिंह ने ‘जय श्री राम’ के नारों के उद्घोष के साथ कहा कि बाबूजी की आज प्रथम पुण्यतिथि है और मुख्यमंत्री ने बाबूजी की प्रतिमा का अनावरण कर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं कल्‍याण सिंह का बेटा हूं, जिन्होंने इस देश, प्रदेश के लिए संघर्ष किया और राम जन्मभूमि की जितनी जिम्मेदारियां हैं, अपने ऊपर ओढ़ लीं, मैं ऐसे पिता का बेटा हूं।’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘बाबूजी ने कहा था कि राम मंदिर के लिए सौ-सौ सरकारें कुर्बान करने को तैयार हूं, लेकिन (राम भक्तों पर) गोली नहीं चलवाऊंगा, नहीं चलवाऊंगा।’’ 

Latest Uttar Pradesh News