A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP News: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, डंपर से टकराई स्लीपर बस, 4 लोगों की मौत, 42 घायल

UP News: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, डंपर से टकराई स्लीपर बस, 4 लोगों की मौत, 42 घायल

UP News: दिवाली से एक दिन पहले यूपी में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। जानकारी के अनुसार एक स्लीपर बस जो कि गोरखपुर से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। वह सैफई में एक बालू से भरे डंपर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। सीम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

Bus Accident- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Bus Accident

Highlights

  • डंपर का टायर फटने के कारण हुई टक्कर
  • घायलों को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख

UP News: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक स्लीपर बस डंपर से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 42 लोगों के घायल होने की खबर है। यह बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। घायलों को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है। 

डंपर का टायर फटने के कारण हुई टक्कर

दिवाली पर लोग घर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं कि वे घर जाकर परिवार के साथ त्योहार मनाएं। वहीं दूसरी ओर हादसों की खबरें भी आ रही हैं। ऐसा ही एक रोड एक्सीडेंट उत्तर प्रदेश के सैफई में सामने आया। एक स्लीपर बस जो गोरखपुर से अजमेर जा रही थी वह लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बालू से भरे डंपर का टायर फट गया और पीछे से आ रही स्लीपर बस सीधे डंपर से टकरा गई। 

खचाखच भरी थी बस, हादसे के वक्त सो रहे थे लोगः यात्री

सैफई मिनी पीजीआई के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि हमारे पास 43 घायल आ गए हैं। 7 यात्रियों की हालत गंभीर है। जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक घायल यात्री अनिल हुड्डा ने बताया कि वे लखनऊ से बस में सवार होकर जयपुर जा रहे थे। एमजे ट्रैवलर्स की बस पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थी। हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही सीएम ने डीएम और पुलिस के आला अफसरों को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायल यात्रियों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने का कामना की है।

मेरठ सड़क हादसे में हुई थी बीजेपी नेता की मौत

इससे पहले यूपी के मेरठ में हाल ही में एक सड़क हादसा हुआ था। सहारनपुर हाईवे पर देवबंद के पास यह हादसा हुआ था। मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान की हादसे में मौत हो गई थी। हादसे में बीजेपी नेता गौरव का भतीजा यश भी घायल हुआ था। राज्य राजमार्ग पर साईधाम मंदिर के निकट सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही एक पिकअप गाड़ी और सामने से तेज स्पीड से आ रही मेरठ निवासी बीजेपी नेता की कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 

Latest Uttar Pradesh News