UP News: यूपी के बहराइच में बारावफात के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। जुलूस के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जुलूस में करंट उतरने की वजह से भगदड़ भी मच गई, जिससे पलभर की खुशियां मातम में बदल गईं। ये मामला नानपारा इलाके के मासुकपुर का है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। सीएम योगी ने डीएम और पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
यूपी में हो रही भारी बारिश
बता दें कि यूपी में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। हालही में सामने आया था कि प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो पुरुषों की मौत हुई।
मामला हंडिया थाना क्षेत्र के बिजौली गांव का था। यहां 23 वर्षीय गंगाराम यादव पर बिजली गिरने से उसकी जान चली गई थी। वह अपने दोस्तों के साथ भैंस चराने गया था, उसी दौरान तेज बारिश की वजह से वह महुआ के पेड़ के नीचे छिप गया। इसी दौरान आकाश से बिजली पेड़ पर गिरी और गंगाराम की मौत हो गई।
Latest Uttar Pradesh News