A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP News: ट्रेन से कटकर 3 की मौत, ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर कर रहे थे वॉक, 100 मीटर दूर जाकर गिरे शरीर के टुकड़े

UP News: ट्रेन से कटकर 3 की मौत, ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर कर रहे थे वॉक, 100 मीटर दूर जाकर गिरे शरीर के टुकड़े

UP News: यूपी के भदोही जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 युवाओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।

3 youths were killed- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE 3 youths were killed

Highlights

  • ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत
  • ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर कर रहे थे वॉक
  • शरीर के टुकड़े 100 मीटर दूर जाकर गिरे

UP News: यूपी के भदोही जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 युवाओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। ये लोग ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर चहलकदमी कर रहे थे। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया की भदोही रेलवे स्टेशन के यार्ड में दो युवकों और एक युवक की अहिमनपुर रेलवे हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं में युवक रात के भोजन के बाद घर के पास ही गुजर रही रेलवे लाइन पर टहलने निकले थे। उन्होंने बताया तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

हवा में 100 मीटर दूर जाकर गिरे शरीर के टुकड़े

भदोही स्टेशन के रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली की तरफ जा रही हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस ट्रेन भदोही स्टेशन से गुजर रही थी, तभी प्लेटफॉर्म नंबर दो के आगे यार्ड के पास रेलवे लाइन के बीच कान में ईयरफोन लगाकर टहल रहे कृष्णा उर्फ बंगाली (20) और उसका दोस्त मोनू (18) पीछे से आई ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके शरीर के टुकड़े हवा में लगभग सौ मीटर में फैल गए। 

कब की है घटना

घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे हुई। आधी रात के बाद दोनों के घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजन उनकी तलाश में निकले। सिविल लाइन इलाके के जलालपुर मोहल्ला निवासी परिजनों ने दोनों की पहचान की। आरपीएफ चौकी प्रभारी सिंह ने बताया की ठीक इसी तरह वाराणसी-इलाहाबाद रेलखंड पर जिले के अहिमनपुर रेलवे हॉल्ट पर पंकज दूबे (30) भी शुक्रवार रात को खाना खाकर कान में ईयरफोन लगाकर रोज की तरह रेलवे लाइन पर टहल रहा था, तभी इलाहाबाद की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पंकज दूबे पास के दलपतपुर गांव का रहने वाला था। 

 

Latest Uttar Pradesh News